मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भारत देश के सबसे अमीर शख्स में से एक है इतना ही नहीं मुकेश अंबानी दुनिया भर में अमीरों के लिस्ट में गीनें जाते हैं अगर उनके कार कलेक्शन की बात करे तो उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ी है. आपको बता दें की अंबानी के पास Mercedes S-Class, GL Class SUV, Audi A6 Sedan, Toyota Camry, Mitsubishi Montero और एक Honda Accord सहित कई महंगी कारें हैं.
दरअसल हालहीं में एक विडियो वॉयरल (Viral Video) हुआ हैं जिसमें देखा जा सकता है की मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का परिवार गुजरात (Gujrat) के द्वारका (Dwarka) मंदिर जा रहा था. जिसमें तुरंत बाद दो हेलीकॉप्टर दिखाई देते हैं और वो हेलीपैड पर उतरते हैं फिर सुरक्षा कर्मी दोनों हेलीकॉप्टर को अपने घेरे में ले लेते हैं एक हेलीकॉप्टर से मुकेश अंबानी उतरते हैं तो वहीं पीछे खड़े दूसरे हेलीकॉप्टर से नीता अंबानी को निकलते हुए देखा जा सकता है.
मुकेश अंबानी (Z+ Security)
मुकेश अंबानी हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद अपनी मर्सिडीज एस-क्लास (Mercedes S-Class) गाड़ी में सवार हो जाते हैं वह नीता अंबानी (Nita Ambani) दूसरी गाड़ी की GL Class SUV में सवार होकर मंदिर के लिए रवाना हो जाती हैं अंबानी परिवार की गाड़ी के आगे और पीछे सुरक्षा कर्मियों की कई गाड़ियों की कतार साथ में देखने को मिलती है अंबानी जिस गाड़ी में सवार थे उस गाड़ी के आसपास सुरक्षा कर्मियों की कई गाड़ी साथ में चलती दिखाई दे रही है वीडियो में साफ दिखाई जा सकता है कि अंबानी की गाड़ी S-Class बुलेट प्रूफ है.
जानें मुकेश अंबानी के पास कितने हेलिकॉप्टर है (mukesh ambani ke pass kitne helicopter hai ?)
मुकेश अंबानी के पास कितने हेलीकॉप्टर है? आपको बता दे की सुरक्षा कारनों के कारण मुकेश अंबानी हमेशा अपनी बुलेट पर वाहनों में ही यात्रा करते हैं उन्हें सरकार के द्वारा Z+ Plus की सुरक्षा मिली हुई हैं. उनके सामान्य कार्य Mercedes S600 Guard 12 करोड रुपए की है अंबानी के पास ऐसी कई और कारें हैं आपको बता दे कि मुकेश अंबानी के पास दो हेलिकॉप्टर है जिससे वह अपनी लंबी दूरी के लिए इस्तेमाल करते हैं जैसे एक शहर से दूसरे शहर जाना होता अंबानी अपने घर के टेरेस पर ही दो हेलीपैड भी बना हुआ है