82 साल से जिसने किया ग्राहको के दिल में राज, अब मुकेश अम्बानी ने खरीद ली वो कंपनी

Follow Us

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी ने अब एक और बड़ी डील फाइनल कर ली है। उनकी कंपनी रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने एक लगभग 80 साल से भी ज्यादा पुरानी कंपनी को अपने नाम कर लिया है। रिलायंस रिटेल ने 82 साल पुराने रावलगांव शुगर फार्म (Ravalgaon Sugar Farm) के कॉफी ब्रेक और पान पसंद जैसे कंफेक्शनरी ब्रांड को अपने नाम कर लिया है। और दोनो ही कंपनियों ने साथ में मिल कर के इस जानकारी की पुष्टि भी कर दी है। रावलगांव शुगर फार्म के के पास कई सारे बड़े प्रोडक्ट और ब्रांड थे जैसे कि मैंगो मूड, कॉफी ब्रेक, टूटी फूटी, पान पसंद, चॉको क्रीम और सुप्रीम जो कि अब रिलायंस रिटेल के नाम किए जा चुके हैं।

20240213 103055 11zon

कंपनी का इतिहास

इस कंपनी का इतिहास लगभग सौ साल पुराना है। और एक समय में भारत में इसका बोलबाला हुआ करता था। हालांकि अब आने वाले समय में अपना उज्जवल भविष्य ना देखते हुए उन्होंने ये डील करने का निर्णय ले लिया है। और आने वाले समय में इस कंपनी ने इस डील के अनुसार इन उत्पादों के ट्रेडमार्क, उत्पादन नुस्खे और सभी बौद्धिक संपदा अधिकार रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) को बेच दिए हैं। आपको जानकारी दे दें कि आरसीपीएल रिलायंस समूह की ही एक और कंपनी है जो इन रिटेल उत्पादों को बनाने और बेचने के लिए है।

इतने में हुई डील

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दोनों की डील कुल 27 करोड़ रुपए में हुई है और दोनों ने मिल कर के ये समझौता कर के इस करार को आखिरी रूप दे दिया है। इस डील के अनुसार सिर्फ कंपनी उनके नाम हुई है और बाकी जैसे कि प्रॉपर्टी, बिल्डिंग, इत्यादि वो सब रिलायंस के नाम नहीं है। और ये सब रावलगंव शुगर फार्म के पास ही फिलहाल रहने वाली हैं। कंपनी के अनुसार उनके लिए इस ब्रांड को आगे बढ़ाना काफी कठिन हो रहा था और लगातार हो रहे नुकसान को देखते ही ही उन्होंने ये निर्णय ले लिया है।

कंपनी के शेयर

अब आइए जानते हैं कि आखिर इस कंपनी रावलगंव शुगर फार्म के शेयर के फिलहाल क्या हाल हैं। बात की जाए इनके शेयर की तो ये शेयर फिलहाल 785 रुपए पर बने हुए हैं। और फिलहाल इनके शेयर पर ट्रेंडिंग बंद कर दी गई है। और इसके पीछे की वजह है जेएसएम जो कि सभी शेयर की निगरानी करती है। और उन्होंने इस डील को देखते हुए ही फिलहक इस शेयर पर ट्रेडिंग रोक दी है। ये शेयर सर्वाधिक 1157.25 तक भी गया है और न्यूनतम 596.20 रुपए का आंकड़ा भी इसने हासिल किया है।