Mumbai Indian Ipl: आईपीएल (IPL) भारत देश का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है, दरअसल इस टूर्नामेंट की शुरुआत साल 2008 में की गई थी. आईपीए यानी (indian premier league) टूर्नामेंट में 10 टीम में भाग लेती है. इस टुर्नामेंट को खेलने के लिए देश-विदेश के सैकड़ो खिलाड़ी उपस्थित होते हैं मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की बात करें तो मुंबई इंडियंस की 100% हिस्सेदारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के बीच है.
IPL से कितना कमाते हैं मुकेश अंबानी ? ( How much Mukesh Ambani earns from IPL or Mumbai Indians ? )
दरअसल नीता अंबानी ने इस टीम को साल 2008 में 916 करोड़ रुपय में खरीदा था. ये टीम आईपीएल की पांच बार ट्रॉफी जीतने वाली टीम है. आपको पता दें कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी आईपीएल में मुंबई इंडियन से अरबो रुपय की कमाई कर चुके हैं वही साल 2023 में मुंबई इंडियंस की ब्रांड वैल्यू (Mumbai Indians Brand Value) में 200 करोड़ रुपयें की बढ़त देखने को मिली है.
जानें कहां देख सकते है (Ipl Live Match)
मुंबई इंडियंस आज के जमाने में सबसे ज्यादा ब्रैंड वैल्यू वाली टीम बन चुकी है. मुंबई इंडियंस ब्रैंड वैल्यू की बात करें तो इसका वैल्यू बढ़कर अब 10,070 करोड़ रुपय से भी ज्यादा है. अंबानी की कंपनी रिलायंस आईपीएल की मात्रा एक ऐसी कंपनी है जिसने सबसे अधिक पैसा कमाया है अंबानी की कंपनी रिलायंस के ब्रांड viacom18 ने इस साल jiocinema को आईपीएल के डीजल राइट्स को 23,758 करोड़ रूपय में 5 सालो के लिए बेच दीया हैं. इसका मतलब अगले 5 सालो तक आपको ipl jiocinema पर ही देखने को मिलेगा, इससे पहले ipl का प्रसारण आपको Disney+Hotstar पर देखने को मिल रहा था, आपको बता दें कि साल 2023 में ipl प्रसारण से jiocinema ने 23,000 करोड़ रूपये की कमाई की थी.
देखें मुकेश अंबानी का नेटवर्थ (Mukesh Ambani Networth)
मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स में से एक है आपको बता दे कि उनके पास 9,710 करोड़ की कुल संपत्ति है उनकी फैमिली देश की सबसे अमीर फैमिली में से एक है यह भारत देश के सबसे अमीर शख्स है