ना प्रॉपर्टी, ना गोल्ड! देश के अमीर लोग यहां लगाते हैं पैसा, आप भी निवेश कर हो सकते है मालामाल

Follow Us

Rich People: देश में अमीरों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। आपको बता दें कि देश के 17 फिसदी अमीर अपना पैसा लग्जरी प्रोडक्ट्स में खर्च कर रहे हैं. हालांकी लग्जरी प्रोडक्ट्स (Luxury Products) की बात करें तो वो भी सबसे ज्यादा निवेश लग्जरी घंड़ी (Luxury Watch) में कर रहे है। बता दें कि देश और दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर लोग आर्ट (Art) और ज्वैलरी (Jewelry) में निवेश करते है। दरअसल इसकी जानकारी नाईट फ्रैंक इंडिया के एक रिपोर्ट में बताया गया है। की देश के 17 फिसदी अमीर लोग अपना निवेश (Invest) लग्जरी (Luxury) में किया है।

आपको बता दें कि 3 करोड़ से अधिक की संपत्ती (Property) वाले लोग UHNDI के कैटेगरी में आते है। तो वहीं सलाहकार कंपनी का कहना है। कि भारत देश के अमीरों की निवेश की पहली पसंद लग्जरी घड़ियां बनी है इसके बाद ही वह कलाकृति और ज्वेलरी जैसे लग्जरी प्रोडक्ट पर निवेश करते हैं।

Bharat Fast

यहां करते है निवेश (Invest)

आपको बता दें कि अमीरों की चौथी पसंद लग्जरी कारें हैं। दरअसल देश और दुनिया के तमाम अमीर शख्स क्लासिक और लग्जरी कारों के बेहद शौकीन होते हैं। वह अपना निवेश इन कारों में करते हैं. इसके बाद वह हैंडबैग, वाइन, फर्नीचर, रंगीन हीरे, व्हिस्की और सिक्कों में करते हैं बता दें कि वैश्विक स्तर पर ज्यादातर अमीर शख्स की पहली पसंद लग्जरी घड़ियां और क्लासिक कारें हैं दरअसल इसका खुलासा नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन शिशिर बैजल ने अपनी रिपोर्ट में साफ कहा है।

देखें साल 2024 में कितनी बढ़ेगी संपत्ती (Property)

आपको बता दें कि नाईक फ्रैंक इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में ये दावा किया है की 90 फिसदी भारतीयों की संपत्ती साल 2024 में बढ़ने की संभावना है। दरअसल 63 फिसदी संपत्ती के मुल में 10 फिसदी से अधिक संपत्ती बढ़ने का आनुमान लगाया गया है। हालांकी दुनिया भर में अगले 5 साल में 28.1 प्रतिशत अमीरो की संख्या बढ़ सकती है।