India GDP Data: भारत (India) साल 2024 में अपनी ताकत दुनिया को दिखाएगा दरअसल आम चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने जीडीपी ग्रोथ (Gross domestic product Growth) का एक आंकड़ा जारी किया है। उन आंकड़ों के हिसाब से भारत साल 2024 में एक जबरदस्त इकोनामी (Economy) हासिल करेगा। एनएसओ के एक डेटा के मुताबिक साल 2023-24 में भारत देश की रियल जीडीपी ग्रोथ 7.3 प्रतिशत रहेगी जबकि यह पिछले साल 2022-23 की बात करे तो इसकी ग्रोथ रेट 7.2 प्रतिशत थी। इस हिसाब से पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष जीडीपी ग्रोथ में बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
जीडीपी में होगी लाखों करोड़ों की कमाई
एनएसओ के मुताबिक साल 2023-24 के दौरान करेंट प्राइस पर ज़ीडीपी का आकार 296.58 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहने की संभावना जताई जा रही है। तो वही यह विते साल 2022-23 में अस्थाई अनुमान से काफी अधिक है। बात करें वित्तीय वर्ष जीडीपी आकार की तो यह साल 2022-23 में 272.4 1 लाख करोड रुपए था आपको बता दें कि यह आंकड़ा 31 मार्च साल 2023 को जारी किया गया था।
दरअसल राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय का कहना है. कि पिछले साल 2023-24 में होने वाले मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन पिछले वर्ष 1.3% की तुलना से काफी अधिक बढ़ेगा। अनुमान यें लगाया जा रहा है कि यह प्रतिशत 6.5% के आसपास जाने का संभावना है।
यहां देखें आरबीआई (RBI) ने सुधरा अपना डाटा (DATA)
एनएसओ की रियल जीडीपी अनुमान बढ़ोतरी की उम्मीद थी. क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पिछले महीने अपना जीडीपी ग्रोथ का एक डाटा जारी किया है। आपको बता दें कि जुलाई सितंबर तिमाही के आंकड़े देखें तो भारत इकोनामी 7.6% के दर से ग्रोथ करने की उम्मीद जताई हैं। अगर मोदी सरकार के कार्यकाल की बात करें तो इनके पिछले 9 वर्ष के कार्यकाल में ये 615.73 अरब डॉलर है. भारत का विदेशी मुद्रा की बात करें तो ये आज 620.44 अरब डॉलर के लेवल पर पहुंच गई है.