PNB Bank Update: आज के जमानें में बैंकिंग सेवाए (Banking services) सबसे आसान हो गई है. दरअसल आरबीआई (RBI) नें देश में बैंकिंग सेवा को काफी आसान बना दिया है. बता दें कि अब हर खाताधारक को बैंक (Bank) में कम से कम चक्कर लगाने पड़ते है. इसका मुख्य कारण है, घर बैठे ही बैंक की सारी सुविधा मिल जाना. दरअसल आज कल देश के लगभग सारें बैंक आपने खाताधारकों (Account Holders) को बैंक के द्वारा जुड़ी सारी चिजों की सुविधा अपने ग्राहकों (Customers)को घर पर ही मुहैया करा रही है. दरअसल समय की कमी होने के कारण ग्राहक भी बैंक तक जाना नहीं चाहते है. और बैंक भी अपने कर्मचारियों (Employees) पर पड़ रहे भार को कम करने के लिए डिजिटल माध्यमों (Digital mediums) को ज्यादा महत्व दे रही है.
आपको बता दें कि देश का दुसरा का अग्रणी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़ कर एक सुविधा तथा नए ऑफर (Offer) प्लान (Plan) लाता रहता है. दरअसल पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों के लिए एक नया सुविधा पेश करने जा रहा है, जिसके बाद से ही वो देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के कतार में खड़ा हो जाएगा. दरअसल अभी तक पीएनबी (PNB) अपने ग्राहकों के लिए एक ऐप देता आ रहा है. एमपासबुक(m-Passbook), दरअसल ग्राहक इस ऐप के माध्यम से अपनी ट्रांजिक्शन की जानकारी प्राप्त कर रहे थे. लेकिन अब PNB एक नया ऐप लॉन्च करने जा रहा है जिसका नाम PNB One App है. इस ऐप से ग्राहकों को कई तरह के फायदे होंगे।
जानें PNB One App के बारें में
दरअसल पीएनबी के इस नए ऐप की बात करें तो इसका नाम पीएनबी वन ऐप रखा गया है. ये काफी एडवांस होने वाला है. साथ ही इस ऐप की माध्यम से आप अपने खाते की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है. इसके अलावा आप इस PNB के नए PNB One App के माध्यम से एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई भी कर सकते है.
जानें कैसे करें PNB ONE App को इनस्टॉल?
पीएनबी के इस नए ऐप को इंस्टॉल करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और सर्च करना होगा पीएनबी वन अप फिर इसे डाउनलोड करें. फिर ऐप को ओपन करें और न्यू यूजर पर क्लिक करें फिर अपना अकाउंट नंबर डालें, इसके बाद मोबाइल बैंकिंग का ऑप्शन को सेलेक्ट करें. इसके बाद आपको अपना मोबाईल नंबर डालना होगा फिर OTP को फिर करें.