Auto sector: जब हम कोई कार खरीदने का सोचते हैं तो हमें कार की असली कीमत का पता नहीं होता है। और ना हम अंदाजा लगा पाते हैं कि एक कार बेचने में शोरूम के मालिक को कितने रुपए का फायदा होता होगा अगर आपके मन में भी यह सवाल है. तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से आपके सवालों का जवाब देंगे और बताएंगे कि कार शोरूम के मालिक को एक कार बेचने पर कितने रुपए का फायदा होता है.
जानें कार शोरुम के मालिक को कितने रुपये का होता है फायदा
दरअसल फेडरेशन ऑफ़ ऑटोमोबाइल्स डीलर एसोसिएशन (Federation of Automobiles Dealers Association) एक सर्वे की रिपोर्ट (Report) के अनुसार भारत देश में कार शोरूम के मालिक को अन्य देशों की तुलना में काफी फायदा होता है हम आपको बता दें कि एक कार बेचने पर कार शोरूम (Car Showroom) के मालिक को करीब 5% का फायदा होता है। हालांकी कार शोरुम के मालिक को सभी कारों पर एक जैसा मार्जिन (Margin) नहीं होता है ये कार कंपनियों (Car Companies) पर भी निर्भर करता है कुछ कंपनी ऐसी है जो अपने डीलर्स को अधिक मार्जिन देती है।
जानें कार पर लगने वाला टैक्स (Tax) के बारे में
कार खरिदते समय अक्सर ग्राहकों को टैक्स को लेकर काफी परेशानी होती है उन्हें समझ नहीं आता है. कि एक कार पर किस-किस प्रकार का टैक्स (Tax) लग सकता है बता दे कि अगर आप कोई नई कार खरीद रहे हैं तो उस पर आपको रोड टैक्स (Road Tax) जीएसटी (GST) और विभिन्न प्रकार के टैक्स (TAX) देने पड़ते हैं. बता दे ये टैक्स आपको करके सेगमेंट और सीसी के अनुसार देना पड़ता है. दरअसल ग्राहकों को कार खरिदते समय एक बड़ी रकम टैक्स के रूप में चुकानी पड़ती है। हालांकी कार शोरूम के मालिक कार की अन्य एसेसरीज बेचकर अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं