YOUTUBE पर 1000 व्यूज पर मिलते हे इतने पैसे! कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश; देखें पूरा हिसाब

Follow Us

how much money youtube pays for 1000 views: आज के जामाने में लोग सोशल मीडिया (Social Media) से पर रिल्स या वीडियो (Video) बनाकर लाखों रुपये कमा रहे है। लेकीन कुछ लोगो ऐसे भी है जिन्हें ये पता नही है की सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाया जाए। दरअसल आज लोग घर बैठे ही बैठे स्मार्ट तरीके पैसे कमा रहे है। आपको बता दें की लोग Youtube के जरिए अच्छा खासा कमाई कर रहे है। तो कुछ लोग खाली समय में अपनी रुची के अनुसार वीडियो देखते है। बता दें कि यूट्यूब के आने के बाद लोग यूट्यूब पर कंटेंट (Youtube Content) के जरीए वीडियो बना रहे है। और तगड़ी कमाई कर रहे है।

आपको बता दें कि आज के जमाने में YOUTUBE दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है। जहां लोग तगड़ी कमाई कर रहे है। दरअसल यूट्यूब अलग अलग क्रिएटर्स को अलग अलग पेमेंट भी करता है। बता दें कि इनका पेमेंट क्वालिटी, कैटेगरी और उस पर आने वाले व्यूज के जरिए तय किया जाता है। आप जान कर हैरान हो जाएंगे की लोग सिर्फ यूट्यूब से इतना कमा सकते है।

youtube

जानें 1000 व्यूज (Views) पर कितने पैसे मिलते है।

दरअसल साल 2022 के डेटा के अनुसार सिर्फ अमेरिका में यूट्यूबर्स की कमाई लगभग 4600 डॉलर यानी भारतीय रुपये में लगभग (3,77,234 रुपये) के करिब आता है। आपको बता दें कि क्रिएटर्स को यूट्यूब 1,000 व्यूज पर लगभग 18 डॉलर देती है जो की भारतीय रुपये में लगभग 1558 रुपये होता है। साथ ही यूट्यूब पर आने वाली एड्स के अनुसार भी क्रिएटर्स को पैसे दिए जाते है। दरअसल आप किस कैटेगरी का कंटेंट बनाते है, ये आपके पेमेंट पर अहम रोल निभाता है।

देखें यूट्यूब (Youtube) की कमाई का असली गुणा-गणित

यूट्यूब की कमाई में सबसे अहम हिस्सा Ads पर निर्भर करता है। बता दें कि कई जगह ये कहा जाता है की 1000 व्यूज पर करीब 1500 रुपये मिलते है तो कही 1000 रुपये बताया जाता है। हम आपको बता दें की इसमें सबसे ज्यादा रोल Ads का होता है। बता दें कि आपके किसी वीडियो पर 10,000 व्यूज है पर उपर Ads कम चली है पर वही किसी वीडियो पर 2,000 व्यूज है पर उपर Ads चली है तो 10000 की तुलना में 2000 व्यूज वाले पर ज्यादा कमाई होगी।