Google Pay Sound Box: गूगल ने हाल ही में अपना साउंड बॉक्स (Sound Box) लॉन्च किया है जो अभी बिल्कुल मुफ्त दिया जा रहा है और बता दे की साउंड बॉक्स का असली नाम Google Pay SoundPod रखा है दरअसल पेटीएम (Paytm) पर एक्शन (Action) होने के बाद ही गूगल पे ने अपना SoundPod लांच कर दिया. मीडियो रिपोर्ट की माने तो अभी मार्केट में काफी ज्यादा अपना दबदबा बना रहा है
आपको बता दे की गूगल साउंड बॉक्स पेटीएम साउंड बॉक्स (Paytm Sound Box) की तरह है जो की गूगल पे से कनेक्ट होकर चलता है यानी कोई कस्टमर Qr Code पर पेमेंट (Payment) करता है तो साउंड बॉक्स आपको पेमेंट की सारी सूचना देता है मीडिया रिपोर्ट के माने तो पेटीएम साउंड बॉक्स से कहीं बेहतर बताया गया है. दरअसल गूगल पे साउंड बॉक्स में कई तरह के बटन दिए गए हैं जो कि इसकी तकनीकी जानकारी के लिए काफी उपयोगी माना गया है।
जानें Google Pay Sound Box के फायदें
गूगल पे में अपना साउंड बॉक्स लॉन्च किया है जिसका नाम गूगल साउंड पॉड रखा गया गूगल के साउंड बॉक्स में कई तरह के आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि आप इसे आसानी कहीं भी ले जा सकते हैं. कोई भी व्यक्ति अगर किसी भी क्यूआर कोड पर पेमेंट करता है तो साउंड बॉक्स आपको आवाज के माध्यम से सूचित करता है जिससे दुकानदारों को बार-बार अपना फोन देखने की आवश्यकता नहीं होगी वह सिर्फ आवाज सुनकर ही या समझ जाएंगे कि उनको पेमेंट प्राप्त हुआ है या नही।
क्या Google Pay Sound Box मिल रहा फ्री में
आपको बता दें कि गूगल साउंड बॉक्स फ्री में मिलने का कोई ऑफर नहीं है लेकिन आजकल मार्केट में गूगल साउंड बॉक्स फ्री में देने का फ्रॉड चल रहा है आपको बता दे कि अगर आपसे कोई गूगल साउंड बॉक्स फ्री में देने का कहता है और आपसे डिटेल शेयर करने को कहता है तो आप उसे किसी प्रकार का डिटेल शेयर ना करें और फ्रॉड होने से खुद को बचाए