Gold Price Today: सोने में लगी आग, चांदी हुआ सस्ता, जानें आज का सोने का भाव

Follow Us

Gold & Silver Price Update Today: दरअसल सोने और चांदी (Gold-Silver) के भाव में हर दिन बदलाव देखने को मिलता है. कभी सोना चांदी सस्ते भाव में खरिदकर आप अपने घर ले आते है, तो कभी आपको इसके लिए मोटी रकम चुकानी पड़ती है. लेकिन आप आज सोना चांदी खरिदने वाले है, तो आपको आज के सोना (Gold Price) और चांदी का भाव (Silver Price) पता होना जरुरी है| आपको बता दें की आज सोना और चांदी के भाव (Gold & Silver Price) में उछाल देखने को मिला है.

अगर 24 कैरेट के 99.99% शुद्धता वाले सोने (24 Caret gold Price) के रेट की बात करें तो पिछले दिन इसका भाव 63 हजार 150 रुपये प्रति 10 ग्राम था. अब इसमें 340 रुपये की बढ़तरी दर्ज की गई है, जिसके बाद 24 कैरेट वाले 99.99% के सोने का भाव 63 हजार 490 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुच चुका है |

silver

जानें 22 कैरेट सोने का भाव (22 caret Gold Price)

आज के दिन 24 कैरेट गोल्ड का भाव 63 हजार 490 रुपये प्रति 10 ग्राम है. तो वही 22 कैरेट वाले गोल्ड के भाव में भी इजाफा देखने को मिला है. आपको बता दें की 21 दिसंबर 2023 को 22 कैरेट सोने का भाव 57 हजार 900 रुपये था. तो वही इसके भाव में 300 रुपये की बढ़ोतरी हुइ है| जिसके बाद से इसकी 22 कैरेट सोने की किमत 58 हजार 200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है.

जानें 18 कौरेट सोने का भाव (18 Caret Gold Price)

हालांकी 18 कैरेट सोने की कीमत में भी उछाल देखने को मिला है, आपको बता दें की 18 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 47 हजार 620 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है. इससे पहले यानी 21 दिसंबर को 18 कैरेट सोने की कीमत 47 हजार 373 रुपये प्रति 10 ग्राम थी| आज यानी 24 दिसंबर 2023 को 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट सभी प्रकार के सोने के दर में उछाल आया है.

आज का चांदी का भाव (Silver Price)

आपको बता दें की चांदी की कीमतो में भी भारी उछाल देखने को मिला है. जहां पिछले दिन चांदी की कीमत 79 हजार 200 रुपये प्रति किलोग्राम था. तो वही आज इसकी कीमत में 200 रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई है. जिसके बाद चांदी की कीमत 79 हजार रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.

यहां देखें अपने शहर में सोने का आज का भाव (Gold Price Rate Today )

Ahmedabad₹63540
Delhi₹63640
Chandigarh₹63640
Mumbai₹63490
Pune₹63490
Kolkata₹63490
Chennai₹63550
Jaipur₹64090
Hyderabad₹63490
Lucknow₹63640