Gold & Silver Price Today: सोने-चांदी (Gold-Silver) की किमतों की बात करें तो इनकी कीमतों में रोजाना बदलाव देखने को मिलता है. कभी सोना सस्ता होता है तो कभी चांदी सस्ता हो जाता हैं. कभी लोग काफी सस्ते दम पर सोना अपने घर ले आते है. तो कभी इसके लिए उन्हें काफी मोटी रकम चुकानी पड़ जाती है. अगर आज आप सोना या चांदी खरिदने जा रहे है, तो यह कबर आपके लिए बेहद जरुरी है. क्योंकी इसमें सभी प्रकार के सोने का भाव बताया गया है. दरअसल आज सोने के भाव (Gold Price) में कोई बढ़ोतरी दर्ज नहीं गई है. लेकिन चांदी के भाव (Silver Price) में उछाल देखने को मिला है. जानें कितने रुपये महंगा हुआ चांदी.
दरअसल 24 कैरेट (24 Caret gold Price) के वाले 99.99% शुद्धता वाले सोने की कीमत की बात करें तो पिछले दिन इसका भाव 63 हजार 870 रुपये प्रति 10 ग्राम था. तो वही आज भी इसके भाव में कोई इजाफा देखने को नही मिला है. जिसके बाद से 24 कैरेट वाले 99.99% के सोने का भाव 63 हजार 870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।
जानें 22 कैरेट सोने का भाव (22 caret Gold Price)
आपको बता दें की 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 63 हजार 870 रुपये प्रति 10 ग्राम है. तो वही 22 कैरेट वाले सोने का भाव में भी इजाफा देखने को नही मिला है. आपको बता दें की 29 दिसंबर 2023 को 22 कैरेट सोने का भाव 58 हजार 550 रुपये था. तो वही इसके भाव में आज कोई बदलाव देखने को नही मिलेगा जिसके कारण आज यानी 30 दिसंबर को 22 कैरेट गोल्ड का भाव 58 हजार 550 रुपये ही है.
जानें 18 कौरेट सोने का भाव (18 Caret Gold Price)
दरअसल 22 कैरेट गोल्ड का किमत 58 हजार 550 रुपये प्रति 10 ग्राम है. तो वही 18 कैरेट वाले सोने की कीमत की बात करें तो इसके भाव में भी कोई बढ़ोतरी देखी नही गई है। बता दें की 29 दिसंबर को 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 47 हजार 900 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. तो वही आज यानी 30 दिसंबर को भी इसके भाव में कोई इजाफा नही हुआ है. जिसके कारण इसका भाव 47 हजार 900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ही है. यानी आज 30 दिसंबर 2023 को 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट सभी प्रकार के सोने के दर में आपको बढ़ोतरी देखने को नही मिला है.
आज का चांदी का भाव (Silver Price)
चांदी की कीमतों की बात करे तो पिछले दिनो इसकी किमत 78 हजार 300 रुपये प्रति किलोग्राम थी. आपको बता दें की आज भी इसकी कीमत में आपको 300 रुपये का इजाफा देकने को मिला है. जिसके बाद चांदी की कीमत 78 हजार 600 रुपये प्रति किलोग्राम ही है. दरअसल चांदी के भाव में आपको 300 रुपये का बदलाव देखने को मिलेगा.
यहां देखें अपने शहर में सोने का आज का भाव (Gold Price Rate Today )
Ahmedabad | ₹63920 |
Delhi | ₹63970 |
Chandigarh | ₹63970 |
Mumbai | ₹63870 |
Pune | ₹63870 |
Kolkata | ₹63870 |
Chennai | ₹64470 |
Jaipur | ₹63970 |
Hyderabad | ₹63870 |
Lucknow | ₹63970 |