सोना चांदी खरीदने वालों की मौज ही मौज! कीमत में आई 5500 से ज्यादा की गिरावट, यहां देखें आज का भाव

Follow Us

Gold price today: अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने का सोच रहें है, तो आपके लिए एक बेहद सुनहरा मौका है. दरअसल इस हफ्ते सोना (Gold) और चांदी (Silver) के दर में भारी गिरावट देखने को मिली हैं. अगर डोमेस्टिक मार्केट (domestic market)  की बात करें तो MCX (Multi Commodity Exchange of India Limited)पर चांदी की कीमत में 5 हजार 569 रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गई हैं. वही सोने की बात करें तो सोनें के दर में भी 1 हजार 638 रुपये की गिरावट देखनें को मिली हैं.

दरअसल इंटरनेशनल मार्केट (international market) में सोना चांदी पर दबाव का असर अब घरेलु मार्केट में भी देखने को मिल रहा हैं. आपको बता दें की नवंबर महीने में अमेरिकी जॉब मार्केट का डेटा आया था जिसके कारन घरेलु बाजर में रेट इंटरेस्ट को लेकर सेंटिमेंट कमजोर होता दिख रहा हैं जिसके कारण सोना और चांदी की दर में गिरावट देखनें को मिल रहा हैं.

golld

विदेशी बाजार में 8.65%  तक सोने का दर घटा (Today Gold Price Rate)

विदेशी बाजार की बात करें तो यहा MCX पर चांदी के भाव में भारी गिरावट देखनें को मिला हैं आपको बता दे इंटरनेशनल मार्केट में चांदी 5 हजार 569 तक सस्ता हुआ है. अब चांदी की कीमत 72 हजार 518 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंचा. वही अगर सोने की बात करें तो सोने के दर में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. सोना 1 हजार 638 रुपये के गिराबट के साथ 61 हजार 719 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आया. वही अगर वही इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो स्पॉट गोल्ड 2004 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर जा पहुंचा. दरअसल इस हफ्ते इंटरनेशनल बाजार में 8.65% की भारी गिरावट दर्ज की गई हैं.

Gold

घरेलु बाजार में महंगा हुआ सोना (Gold)

अगर नेशनल मार्केट की बात करें तो इस हफ्ते के आखिर में दिल्ली के कारोबारी सत्र में साने की दर में उछाल देखनें को मिल रहा हैं वही चांदी के भाव में गिरावट दर्ज कि गई हैं. आपको बता दे की घरेलु बाजार में सोना 100 रुपये महंगा हुआ है, शुक्रवार को सोना 63 हाजार 050 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुचां, वही चांदी की दर में गिरावट के साथ 77 हजार 100 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ पहुचां.