Gold & Silver Price Update: सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमतो की बात करें तो आपको इसके भाव (Rate) में अक्सर बदलाव देखने को मिलता है। कभी सोना (Gold) सस्ता हो जाता है तो कभी चांदी (Silver) सस्ता हो जाता है. हांलाकी आज सोने के भाव में आपको इजाफा देखने को मिलेगा साथ ही चांदी की कीमतो (price) में भी उचाल आया है। अगर आप आज सोना-चांदी खरिदने का सोच रहे है। तो आपके लिए ये खबर बेहद जरुरी है। दरअसल आज हम इसमें साना चांदी के ताजा भाव के बारें में बताने जा रहे है।
24 कैरेट (24 Caret gold Price) 99.99% शुद्धता वाले सोने की कीमत पिछले दिन 62 हजार 290 रुपये प्रति 10 ग्राम थी तो वही आज इसके भाव में 110 रुपये का भारी उछाल देखने को मिला है जिसके बाद से ही 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 62 हजार 400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।
जानें 22 कैरेट सोने का भाव (22 Caret Gold Price)
बता दें कि 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 62 हजार 400 रुपये प्रति 10 ग्राम है। तो वही 22 कैरेट वाले सोने की कीमत पिछले दिन 57 हजार 100 रुपये थी जिसमें 100 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके बाद से ही 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 57 हजार 200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है।
जानें 18 कैरेट सोने की कीमत(18 Caret Gold Price)
22 कैरेट गोल्ड की कीमत 57 हजार 200 रुपये प्रति 10 ग्राम है। तो वही 18 कैरेट सोने के भाव पिछले दिन 46 हजार 720 रुपये प्रति 10 ग्राम थी तो वही इसके भाव में भी 80 रुपये का इजाफा देखने को मिला है जिसके बाद से 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 46 हजार 800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। आपको बता दें कि 17 फरवरी को 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट सभी प्रकार के गोल्ड की कीमत में इजाफा देखने को मिला है।
आज का चांदी का भाव (Silver Price)
दरअसल चांदी की कीमत की बात करें तो पिछले दिन इसकी कीमत 75 हजार 600 रुपये किलोग्राम थी. हांलाकी आज इसके दाम में 900 रुपये का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद से ही चांदी की कीमत 76 हजार 500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।
यहां देखें अपने शहर में सोने का आज का भाव (Gold Price Rate Today )
Ahmedabad | ₹62550 |
Delhi | ₹62450 |
Chandigarh | ₹62550 |
Mumbai | ₹62400 |
Pune | ₹62400 |
Kolkata | ₹62400 |
Chennai | ₹63050 |
Jaipur | ₹62550 |
Hyderabad | ₹62400 |
Lucknow | ₹62550 |