Gold Rate : सोने की किमतों में लगा आग, इतना महंगा हुआ सोना, जानें आज का सोने चांदी का भाव

Follow Us

Silver Gold Price Rate Today (आज का सोने चांदी का भाव ) : सोना (Gold) सबसे कीमती (Price) और महंगें धातु में से एक है. भारत देश में सोने की अहमियत काफी अधिक है. फिलहाल यह सबसे अहम निवेश (Investment) में से एक निवेश माना जाता है. जिसमें आप निवेश करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. सोने की कीमतों (Gold Price) की बात करें तो इसकी कीमत में रोजाना उत्तर चढ़ाव देखने को मिलता है. इसी बीच सोने की कीमतों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिला है.

आपको बता दे कि पिछले दो दिनों में सोने की कीमतों में 400 रुपये का इजाफा हुआ है जहां 24 कैरेट (caret)  वाले सोने का भाव (Rate) 61 हजार 900 रुपये था. वही अब ये 400 रुपये बढ़ोतरी के साथ गोल्ड कीमत 62 हजार 300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है. 22 कैरेट वाले सोने का दाम 56 हजार 700 रुपये था. इसमें भी 370 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिसके बाद से 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 57 हजार 070 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुका है.

Silver Gold Price Rate Today (आज का सोने चांदी का भाव )

आज का चांदी का भाव (Silver Price rate)

हालांकि सोने की कीमतों से चार गुणा महंगा चांदी हो चुका है. आपको बता देगी चांदी की पिछले दोनों कीमत 78 हजार रुपये प्रति किलोग्राम था. वही आज इसकी कीमतों में ₹1200 का उछाल देखने को मिला जिसके बाद से चांदी की 79 हजार 200 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच चुका है.

Silver Gold Price Rate Today (आज का सोने चांदी का भाव )

जान सोने की शुद्धता (purity of gold)

आपको बता दें कि सोना खरीदने से पहले आपको इसकी शुद्धता की जांच कर लेनी चाहिए, जिससे हम कैरेट में समझते हैं 24 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड काफी लचीले होते हैं. इसे मजबूत बनाने के लिए अन्य मेटल मिलना जरूरी होता है. क्योंकि बिना अन्य मेटल मिलाए, इससे किसी भी ज्वेलरी में डिजाइन नहीं किया जा सकता है. वही 22 कैरेट वाले सोने की शुद्धता की बात करें तो यह 91.6% और अन्य मेटल के दो पार्ट्स होते हैं शुद्धता जितनी अधिक होगी वह सोना उतना ही अधिक महंगा होता है.

यहां देखें अपने शहर में सोने का आज का भाव (Gold Price Rate Today )

Ahmedabad₹63050
Delhi₹63150
Chandigarh₹63150
Mumbai₹63000
Pune₹63000
Kolkata₹63000
Chennai₹63550
Jaipur₹63150
Hyderabad₹63000
Lucknow₹63150