Gold Rate: सोने (Gold) चांदी (Silver) का भाव हर रोज बदलता रहता है. कभी आप सोना-चांदी सस्ते में अपने घर ले आते हैं तो कभी ये आपकी जेब पर महंगा पड़ जाता है. लेकिन अगर आज आपका सोना या चांदी खरीदने (Silver Price) का दिल है, तो आप रुक जाइए क्योंकि आपको नुकसना हो सकता है. हम आपको सोने और चांदी का ताज़ा भाव बताएंगे जिससे जानकारी लेकर आप खुद को फायदा पहुंचा सकते हैं.
दरअसल, आज सोने के रेट में 1870 रुपये का इज़ाफा हुआ है. ये इज़ाफा आपको नुकसान दे सकता है. 24 कैरेट गोल्ड (Caret Gold) के ये इज़ाफा हुआ है. आज के दिन 24 कैरेट गोल्ड का रेट 62,400 रुपये है. इसके अलावा 22 कैरेट गोल्ड के भाव में भी 1260 रुपये का इजाफा देखने को मिला है. वहीं अब 22 कैरेट सोने की कीमत 57,160 रुपये प्रति 10 ग्राम है. तो वही 18 कैरेट गोल्ड की कीमत में 630 रुपये की मामुली गिरावट देखने को मिली हैं. ऐसे में आज गोल्ड में निवेश करना आपको नुकसान दे सकता है.
यहां देखें सोने (Gold) और चांदी (Silver) के भाव
आपको बता दें की पिछले एक हफ्ते से लगातार सोने का भाव में भारी गिरावट देखनें को मिल रहा था, हालांकी अब सोने और चांदी के भाव में तेजी देखनें को मिली हैं. आपको बता दे की सोना 62 हाजार 400 रुपये हैं, तो वहीं चांदी 78 हजार 500 रुपये तक पहुचां हैं.
यहां देखें सोनें का ताज़ा भाव (Gold Price)
Ahmedabad | ₹63050 |
Delhi | ₹63150 |
Chandigarh | ₹63150 |
Mumbai | ₹63000 |
Pune | ₹63000 |
Kolkata | ₹63000 |
Chennai | ₹63600 |
Jaipur | ₹63150 |
Hyderabad | ₹63000 |
Lucknow | ₹63150 |