Gold-Silver Price: मौज ही मौज ! एक झटके में 1000 रुपये सस्ता हो गया सोना, जाने आपके शहर का रेट

Follow Us

Gold-Silver Price: आपको बता दे की भारतीय सर्राफा बाजार (Indian bullion market) में आज, 06 दिसंबर 2023 की सुबह सोना (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों (Prices) में मामुली गिरावट देखने को मिली है. दरअसल सोना (Gold) 58 हजार 100 रुपये प्रती 10 ग्राम के करीब है, तो चांदी की कीमत 75 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक की दर पर है. यही नहीं राषट्रीय स्तर पर 99.99 प्रतिशत शुध्दता (Pure) वाले 24 कैरेट सोने (24 Caret Gold  की कीमत 63 हजार 369 रुपये प्रति 10 ग्राम के आप पास है. जबकि 99.99 शुध्दता वाले चांदी की कीमत 75 हजार 027 रुपये प्रति किलो है.

दरअसल इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार यानी 04 दिसंबर 2023 को 99.99 प्रिशत शुध्दता वाले 24 कैरेट सोने कीमत 63 हजार 281 रुपये प्रति 10 ग्राम था. जो मंगलवार को इसकी कीमत कम होकर 62 हजार 457 रुपये तक आ पहुंची है. इस प्रकार शुध्दता के आधार पर सोना और चांदी के रेट में गिरावट आई है.

silver (1)

यहां देखें सोना कहां कितना हुआ सस्ता ( Gold Price Rate Today ) 

दरअसल सोना और चांदी की बढ़ती कीमतों से लोगो को राहत मिली है. आपको बता दें की गुडरिटर्न्स वेबसाइट के मुताबीक 24 करैट वाले सोने की कीमत में आज 109 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आइ है वही 22 कैरेट वाले सोने की बात करे तो इसमें 100 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली है जिसके बाद 24 कैरेट सोने की किमत दिल्ली में  63 हजार 260 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकी 22 कैरेट सोने की कीमत 58,000 और 18 कैरेट सोने की कीमत 47,330 है, तो वही चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 63 हजार 820 रुपये है. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 58,500 रुपये तो वही 18 कैरेट सोने की कीमत 47, 920 रुपये प्रति 10 ग्राम है. मुंबइ में 24 कैरेट सोने की कीमत 63 हजार 110 रुपये है तो वही 22 कैरेट सोने की कीमत 57,850 18 कैरेट सोने की कीमत 47,330 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

silver (2)

देखें चांदी कितना हुआ सस्ता (Silver Price Rate Today )

अगर चांदी की बात करे तो एक किलो चांदी के लिए आपको 78 हजार 500 रुपये चुकाने होते थे. आपको बता दें की आज तक के रिपेर्ट के मुताबीक चांदी की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली दरअसल आज तक के मुताबीक चांदी 75 हजार रुपये प्रति किलो हो चुका है. अनुमान ये है की सोना 60 हजार रुपये के निचे तक आ सकता है.