मौज ही मौज! एक झटके में बेहद सस्ता हुआ सोना, जानें आज का सोने का भाव

Follow Us

Silver Gold Price Rate Today (आज का सोने चांदी का भाव ) :सोना (Gold) और चांदी (Silver) की कीमत की बात करे रोजाना इसके भाव (Price) बदलते रहते है। कभी चांदी सस्ता होता है तो कभी सोना सस्ता होता है. आप अगर आज सोना चांदी खरिदने का सोच रहे तो आज आपके लिए बेहद सुनहरा मौका है। क्योंकी आज सोने और चांदी के भाव में भारी गिरावट दर्ज की गई है. तो चलिए जानते है कितना सस्ता हुआ है सोना और चांदी।

अगर हम 24 कैरेट (24 Caret gold Price) के 99.99% वाले शुद्धता वाले सोने की कीमत की बात करें तो पिछले दिन इसका भाव 64 हजार 090 रुपये प्रति 10 ग्राम था. तो वही आज इके किमत में 710 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है जिसके कारण अब 24 कैरेट वाले 99.99% के सोने का भाव 63 हजार 380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

silver

जानें 22 कैरेट सोने का भाव (22 caret Gold Price)

24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 63 हजार 380 रुपये प्रति 10 ग्राम है. तो वही 22 कैरेट वाले सोने के किमत की बात करें तो इसके कीमत में भी आपको भारी गिरावट दर्ज की गई है. दरअसल पिछले दिन इसका भाव 58 हजार 750 रुपये प्रति 10 ग्राम था. बता दें की आज इसके भाव में 650 रुपये की भारी गिरावट हुई है। जिसके बाद से इसका भाव 58 हजार 100 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है.

जानें 18 कौरेट सोने का भाव (18 Caret Gold Price)

दरअसल 22 कैरेट गोल्ड का किमत 58 हजार 100 रुपये प्रति 10 ग्राम है. तो वही 18 कैरेट वाले सोने की कीमत की बात करें तो इसके भाव में भी गिरावट दर्ज की गई है. दरअसल 18 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत में 360 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। जिसके बाद से 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 47 हजार 540 रुपये प्रति 10 ग्राम है. आपको बता दें की 04 जनवारी को 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट सभी प्रकार के सोने के दर में  आपको भारी गिरावट देखने को मिली है.

आज का चांदी का भाव (Silver Price)

चांदी की कीमतों की बात करे तो पिछले दिनो इसकी किमत 78 हजार 900 रुपये प्रति किलोग्राम थी. आपको बता दें की आज भी इसकी कीमत में अब तक का सबसे भारी गिरावट दर्ज की गई है. आपको बता दें की चांदी की कीमत में 2 हजार 300 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई है. जिसके बाद चांदी की कीमत 76 हजार 600 रुपये प्रति किलोग्राम है.

यहां देखें अपने शहर में सोने का आज का भाव (Gold Price Rate Today )

Ahmedabad₹63430
Delhi₹63530
Chandigarh₹63530
Mumbai₹63380
Pune₹63380
Kolkata₹63380
Chennai₹64040
Jaipur₹63530
Hyderabad₹63380
Lucknow₹63530