एक रात में कमाए इतने करोड़! मुकेश अंबानी को पछाड़ गौतम अडानी बने एशिया के हिरो

Follow Us

Gautam Adani Become Richest Indian: गौतम अडानी (Gautam Adani) भारत (India) देश के एक दिग्गज करोबारी हैं। रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industry) के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को एक बार फिर पीछे छोड़ते हुए गौतम अडानी भारत ही नहीं पूरे एशिया (Asia) में नंबर वन बन गए हैं। दरअसल पूरे एशिया में सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। आपको बता दे कि पिछले कुछ दिनों से अदानी ग्रुप के स्टॉक में लगातार उछाल देखने को मिल रहा था. इसके साथ ही गौतम अडानी के नेटवर्क में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के रिपोर्ट के मुताबिक विश्व के अरबपतियों की एक लिस्ट जारी की गई जिसमें गौतम अडानी मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए 12 स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि पिछले कुछ दिनों से मुकेश अंबानी 13 स्थान पर थें वह भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स बने है।

bharat fast

जानें गौतम अडानी (Gautam Adani) का नेटवर्क (Net worth)

गौतम अडानी के नेटवर्क की बात करें तो उनकी पिछले दिनों संपत्ति 96 बिलियन डॉलर थी जो पिछले 24 घंटे 7.6 बिलियन डॉलर के जबरदस्त उछाल के साथ 97.6 बिलियन डालर पहुंच गई और वह मुकेश अंबानी की संपत्ति से आगे निकल गए दरअसल मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 97 बिलीयन डॉलर है।

जानें दुनिया के तीन सबसे अमीर शख्स के बारे में

दुनिया के सबसे अमीर शख्स की बात करें तो सबसे टॉप पर है. एक्स, स्टर्लिंग और टेस्ला के मालिक एलन मस्क उनकी नेटवर्क की बात करें 220 बिलियन डॉलर है। तो वही इस पायदान पर दूसरे नंबर पर आते हैं अमेजॉन के को फाउंडर जेफ बेजॉस जिनकी कुल संपत्ति 169 बिलियन डॉलर है। बता दें कि इसी पायदान में तिसरे नम्बर पर आतो है. लग्जरी फैशन ब्रांड LV के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट इनकी कुल संपत्ति की बात करें तो यह 168 बिलियन डॉलर के मालिक है।