Elvish Yadav Net Worth: Bigg Boss ott सीजन जीतने के बाद चर्चा में आए एल्विश यादव (Elvish Yadav) एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं दरअसल इस बार उन पर पार्टीयों में सांपों के जहर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है. जिसे लेकर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस (Noida Police) ने 17 मार्च 2024 को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।
नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को कोर्ट (Court) में पेश किया इसके बाद कोर्ट ने एल्विश को 14 दोनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है अगर आप एल्विश यादव को नहीं जानते हैं तो आज हम एलविश यादव के लाइफ के बारे में और साथ ही उनसे जुड़ी चिजों के बारें में बताएंगे. दरअसल मिली जानकारी के अनुसार बिग बॉस ओटीटी विनर (Bigg Boss OTT Winner) और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव के पास करोड़ों का घर लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन और अकूट दौलत है. तो चलिए जानते हैं कितने दौलत के मालिक हैं एलविश यादव?
जानें कितना महंगा है घर (Elvish Yadav House)
दरअसल एल्विश यादव एक सोशल मीडिया स्टार है. आपको बता दें की हाल ही में फेमस यूट्यूवर एल्विश यादव में गुरुग्राम में एक आलिशान मकान खरिदा है. मिली जानकारी के अनुसार एल्विश के इस नए घर की कीमत लगभग 10-14 करोड़ रुपये है रिपोर्ट के अनुसार एल्विश का यह नया घर 14 बीएचके का है. एल्विश ने देश ही नही बल्की विदेश में भी अपनी मकान खरिदा है, बता दें कि एल्विश ने अरब देश दुबई में भी एक घर खरिदा है जिसकी कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
जानें कहां-कहां से होती है कमाई ( Elvish Yadav Earning Sources)
आपको बता दें कि एल्विश यादव ने अपने यूट्यूब कैरियर की शुरुआत साल 2016 में किया था दरअसल एल्विश की ज्यादातर कमाई सोशल मीडिया के द्वारा होती है. सिर्फ यूट्यूब से एल्विश महीनो के लाखों रुपये की कमाई करते है. हालांकी एल्विश इंस्टाग्राम से भी तगड़ी कमाई करते है. साथ ही एल्विश कई तरह के ऐड्स भी करते है, जिससे उनकी तगड़ी कमाई होती है. रिपोर्ट्स के मुताबीक एल्विश यादव महीने के करिब 12-15 लाख रुपये की कमाई करते है।