सर्दियों में अंडे का रेट में लगी आग, एक पेटी अंडे की कीमत जान लगेगा झटका

Follow Us

Egg Rate Today ( अंडे का रेट ): एनईसीसी (NECC-National Egg Coordination Committee) के नए आकड़ो के अनुसार राजधानी दिल्ली (Delhi) में अंडे की कीम 6 रुपए प्रति पीस है। यानी आपको प्रत्येक ट्रे 180 रुपये का मिलेगा। आपको बता दें की पिछले दिनो की तुलना में अंडे की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दरअसल पिछले दिन आपको अंड़ा 5.95 रुपये था तो वही उस समय अंडे की एक  ट्रे , का किमत लगभग 178.5 रुपये था. अगर हम एक पेटी अंडे की कीमत (Egg Price) की बात करें तो पिछले दिन इसका भाव 1250 रुपये था तो वही वर्तामान समय में एक पेटी का भाव 1260 रुपये है।

आपको बता दें की राजधानी दिल्ली के अंडा बाजार में एनईसीसी और थोक दरें 6 रुपये प्रति पीस यानी एक ट्रे 180 का है। हालांकी अंडा जैसे-जैसे खुदरा दामों में बेचे जाते है। इसके दर में बढ़तरी होती जारी है। दरअसल अंडे की खुदरा कीमत की बात करें तो 6.36 रुपये प्रति पीस बिक रहे है। वहीं सुपर मार्केट में इनकी किमत की बात करें तो 6.48 रुपये प्रति पीस बिक रहा है। यानी सुपर मार्केट में एक ट्रे अंडे की कीमत 194 रुपये के करीब है।

egg

जानें अंडे (Egg) की कीमत (Price) क्यों बढ़ती है।

भारतीय पोल्ट्री (अंडा) का भारत की अर्थव्यवस्था में एक महत्वपुर्ण योगदान है। दरअसल अंडे की कीमत बढ़ना तथा अंडे की कीमतों में उतार-चढ़ाव का आना किसानों और उपभोक्ताओं दोनों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है। हालही में अंडे की कीमत में बढ़ोतरी के बाद कई कारकों को जिम्मेदार ठहराया गया है। अंडे की बढ़ती कीमत को इसका उत्पादन में कमी और ज्यादा डिमांड को बताया गया है।

अंडे (Egg) की क्यों बढ़ रही है डिमांड

दरअसल भारत की  बढ़ती जनसंख्या और शहरीकरण के साथ, अंडे की मांग भी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। यही कारण है की अंडे की दरो में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आपको बता दें की ठंड के मौसम में अंडे की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की जाती है। बता दें की दिल्ली में फिलहाल एक पेटी अंडे का दाम 1260 रुपये है. तो वही एक ट्रे अंडे की कीमत 180 रुपये है।