कंपनी ने खोला 143 करोड़ का बम्पर IPO, कमाई करने का बेहद सुनहरा मौका, देखें प्राईज बैंड

Follow Us

Nova Agritech IPO : देश की इकॉनमी (Economy) लगातार बढ़ रही है, जिससे यहां के शेयर बाजार (Share Market) का दायरा भी बढ़ रहा है। यहां के शेयर बाजार मे कंपनियों (Company) की कमी नहीं है। हर महीने (Months) कोई ना कोई कंपनी अपनी आईपीओ (IPO-Initial public offering) को लाती रहती है। अगर आप शेयर मार्केट में एक्टिव (Active) है। आपको शेयर मार्केट की कुछ जानकारी है तो आप कमाई का लाभ उठा सकते हैं। अगर आप भी शेयर मार्केट से कमाई करना चाहते हैं तो आपके पास किसी कंपनी का डिमैट अकाउंट होना चाहिए। जिससे आप शेयर मार्केट में निवेश (Investment) कर सके।

यदि आप शेयर मार्केट से कमाई करना चाहते हैं और आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो यह आपके लिए खास मौका है। आपको बता दें नोवा एग्रोटेक की आईपीओ 23 जनवरी 2024 से खुलने जा रहा है, जिससे कंपनी 143.81 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। दरअसल देश का एग्रीकल्चर सेक्टर लगातार ग्रो करता जा रहा है, जिससे आप को नोवा एग्रीटेक में पैसा लगाने का बड़ा मौका मिल रहा है.

Bharat Fast

जानें कितना करना होगा निवेश (Investment) 

कंपनी के बारे में बात करें तो कंपनी एक एग्री-इनपुट मैन्युफैक्चरर है जो मृदा हेल्थ मैनेजमेंट, क्रॉप न्यूट्रिशन और क्रॉप प्रोटेक्शन प्रोजक्ट्स के लिए जानी जाती है। लगा सकते हैं 365 इक्विटी शेयरों पर दांव अगर आप इस आईपीओ निवेश करना चाहते हैं, तो आ कम से कम 365 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 365 के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,235 रुपये का निवेश करना होगा। हालांकि इससे ज्यादा भी बोली लगा सकते हैं।

जानें कब मार्केट में लिस्ट होगी नोवा एग्रीटेक (Nova Agritech)

नोवा एग्रीटेक आईपीओ में आप दांव लगा सकते है, जिससे इसके और भी डीटेल्स के बारे में बात करें तो, शेयरों का आवंटन 25 जनवरी को होगा। वही कंपनी 29 जनवरी को रिफंड शुरू करेगी इसी जिन्हें ये कंपनी के शेयर मिले हैं तो,आवंटियों के डीमैट खाते में जमा किया जाएगा। और स्टॉक 31 जनवरी को NSE और BSE पर लिस्ट होगा। नोवा एग्रीटेक यहां लगाएगी पैसा वही कंपनी को मिले इस 14.20 करोड़ रुपये के नए इश्यू से राशि का इस्तेमाल कंपनी की सहायक कंपनी नोवा एग्री साइंसेज में एक नए फॉर्मूलेशन प्लांट की स्थापना में करेगी। वही कंपनी ने एक और प्लान तैयार किया है, जिससे 10.49 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग औरमौजूदा फॉर्मूलेशन प्लांट के विस्तार में करेगी