नए साल पर सरकारी कर्मचारियों की मौज ही मौज, सरकार देने जा रही है यें बड़ा तोफा

Follow Us

Government Employee: आपको बता दें की पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (assembly elections) के नतीजे आ चुके है, जिसमें बीजेपी (BJP- Bhartiya Janata Party) ने तीन राज्यों में जीत का परचम लहराया है, राजस्थान (Rajasthan) छत्तिसगढ़ (Chhattisgarh) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भारी बहुमत हासिल की है. जिसके बाद से ही शेयर बाजार (Share Market)  काफी उत्साहित है. इसके साथ ही केन्द्रीय कर्मचारीयों (Central Employee) में भी उत्साह है, ऐसा माना जा रहा है की साल 2024 के शुरु जनवरी से पहले छमाही में केन्द्रीय कर्मचारीयों के लिए 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढाया जाएगा.

दरअसल ऐसा होता है तो केन्द्रीय कर्मचारीयों के मंहगाई भत्ता में इसे के साथ 50 प्रतिशत से अधिक के आकड़े को पार कर जाएगी. इसी के साथ कर्मचारीयों के एचआरए (HRA)  यानी घर का किराया भी बढ़ जाएगा.

employee (1)

क्या बढ़ेगा 5 प्रतिशत डीए (Dearness Allowance ) 

आपको बता दे की सरकारी एजेंसी AICPI इंडेक्स के अक्टूबर तक के महीनों की बात करे इस आकड़े के अनुसार सूचकांक 138.4 अंक पर टिकी थी, लेकिन एक महीने पहले के अनुसार इस इंडेक्स में 0.9 अंक का उछाल देखने को मिला है. लेकिन अभी सभी को नवंबर और दिसंबर महीने के आकड़ो का इंतेजार बाकी है. दरअसल अभी तक के आकड़ो के अनुसार ये अनुमान लगाया जा रहा है की जनवरी से जुन 2024 तक के लिए महंगाई भत्ते में अबतक की सबसे बड़ी उछाल देखने को मिल सकती है. आपको बता दे की AICPI इंडेक्स के रिपोर्ट के अनुसार महंगाई भत्ते का स्कोर तय किया जाता है. इस इंडेक्स में अलग अलग क्षेत्रों के आकड़ों को दर्शाया जाता है. जिससे यह पता चलता है की महंगाई की तुलना में केन्द्रीय कर्मचारीयों  का कितना भत्ता बढ़ने की जरुरत है.

employee (2)

किस कारण से बढ़ी उम्मिद

दरअसल एक्सपर्ट के मुताबीक साल 2024 में कई एसी अनुकूल परिस्थितियां है. जिसके कारण 5 प्रतिशत भत्ता बढ़ने की उम्मिद है. आपको बता दें की पहली छमाही में ही लोकसभा चुनाव होने वाले है. जानकार मानते हैं की लोकसभा चुनाव से पहले 5 प्रतिशत भत्ता बढ़ने की उम्मिद है.