Dearness allowance: केंद्रीय कर्मचारियों को लगा बड़ा झटका, बढ़ने वाले महंगाई भत्ता का डेटा हुआ ‘गायब’

Follow Us

Dearness allowance: दरअसल केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employee) के लिए एक बुरी खबर (Bad News) सामने आ रही है. जानकारी के मुताबीक जनवरी 2024 में महंगाई भत्ता बढ़ाना है, की नहीं इसका अंदाजा लगाना अब एक्सपर्ट्स (Expert) के लिए मुश्किल हो रहा है. हालांकी आपको बता दें की  महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन (calculation) करने वाला लेबर ब्यूरो (Labor Bureau) ने अभी तक कोई अपडेट नहीं किया है. दरअसल अप्रैल 2024 के बाद से इसमें कोई अपडेट नही आया हैं. यही नहीं कर्मचारीयों के लिए जो महंगाई भत्ता जनवरी 2024 में बढना हैं. पर AICPI इंडेक्स के ताजा आकड़ो को माने तो इंडेक्स 138.4 नंबर अंक पहुच गया हैं.

आपको बता दें की AICPI इंडेक्स में 0.9 अंकों का उछाल देखने को मिला हैं. दरअसल ये आंकड़ा अक्टूबर महीने के लिए ही जारी किया हैं. हालांकी ये डेटा लेबर ब्यूरो की शीट से अभी तक गायब है. इसलिए इस बार कितना महंगाई भत्ता बढेगा ये अब एक्सपर्ट्स के लिए भी कहना काफी मुश्किल है.

da

यहां से चेक करें लेबर ब्योरो डेटा

आपको बता दें की लेबर ब्योरो डेटा देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://www.labourbureau.gov.in/allindiageneralindex-1 पर जाएंगे तो आप देखेंगे की अप्रैल 2023 के  बाद से अभी तक कोई भी डेटा अपडेट नही किया गया है. इसके साथ ही आप यह भी देखेंगे की इंडेक्स में भी कोई बदलाव नही किया गया है. और ना ही इसकी कोई अधिसूचना जारी की गई है. दरअसल अप्रैल महीने में इंडेक्स 134.2 ही दिख रहा है. उसके बाद के महीनों का सारा डेटा गायब है.

da (1)

यहां देखें 4 महीनों में कितना DA (Dearness allowance)

दरअसल इस बार देखें तो जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर के AICPI इंडेक्स के नंबर को जारी कर दिया गया है.  हालांकी इंडेक्स 138.4 प्वाइंट हैं. लेकिन महंगाई इस बार भत्ते का स्कोर 49.08 फीसदी तक पहुच चुका है. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नवंबर में ये आंकड़ा 50 फीसदी के पार हो जाएगा. आपको बता दें की पिछले चार महीने में 3 फिसदी का इजाफा हुआ हैं.