भारत के इस इलाके में मिलता है सबसे सस्ता ड्राई-फ्रूट्स, कीमत उड़ाएगें आपके होश

Follow Us

Cheapest Dry Fruits :देश में इन दिनों कड़ाके की ठंड (Cold) पड़ रही है। बता दें कि लोग सर्दियों के मौसम (Season) में ड्राई-फ्रुट्स का ज्यादा सेवन करना पसंद करते है। हांलाकी लोग ठंड के दिनों अपने किचन से ठंडे तासीर वाले फूड आइटम्स की जगह लोग अब अपने किचन में ड्राई फ्रूट्स रखने लगे है। आपको बता दें कि लड्डू, बर्फी, मेवा और अन्य डिशेज में लोग खास कर के ड्राई-फ्रूट्स का उपयोग करते है।

आपको बता दें कि सर्दियों के सीजन में ड्राई-फ्रूट्स की कीमतो में काफी बढ़ोतरी देखी जाती है। दरअसल ठंड के सीजन में ड्राई-फ्रूट्स का डिमांड काफी बढ़ जाता है। जिस कारण मार्केट में ड्राई-फ्रूट्स की कमी आ जाती है। यही कारण है की इसकी कीमतों में इजाफा देखने को मिलता है। अगर आप मार्केट जाकर ड्राई-फ्रूट्स की खरिदी करने वाले है तो आपको इसकी कीमत की जानकारी होनी चाहिए।

dry fruit

जानें ड्राई-फ्रूट्स (Dry fruits) की कीमत (Price)

ड्राई-फ्रूट्स की कीमत की बात करें तो इसके दाम में अक्सर उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। आपको बता दें की देसी-विदेशी सभी प्रकार के ड्राई-फ्रूट्स जैसे- काजू, बादाम, अंजीर, किशमिश, मुनक्का, अखरोट, सूखी खुबानी, पिस्ता, केसर, छुहरा औऱ खजूर आपको उचित दामों में मिलता है। लेकिन पिछले वर्ष के मुकाबले इसकी कीमतों में इजाफा देखा गया है। हालाकी इसके बाद भी आप इसकी अच्छी खरिदी कर सकते है। बता दें की काजू लगभग 600 से लेकर 700 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रहा है।

यहां मिलेगा देसी-विदेशी सभी प्रकार का ड्राई-फ्रूट्स (Dry fruits)

आपको बता दें की दुसरे राज्य के दुकानदार तथा व्यापारी भी यहां आकर देसी तथा विदेशी ड्राई-फ्रूट्स खरिदी करते है। और अपने राज्यो में लेजाकर उसकी बिक्री करते है। दरअसल इस मार्केट में आपको सभी प्रकार के ड्राई-फ्रूट्स काफी सस्ते दामों में मिल जाता है। दरअसल खारी बावली बाजार में आपको अमेरिका, अफगानिस्तान, ईरान, और तजाकिस्तान सहित कई देशों के ड्राई फ्रूट्स यहां उपलब्ध रहते है।