जॉब के साथ शुरू करे ये साइड बिजनेस, होगी तगड़ी कमाई, जानें क्या है बिजनेस?

Follow Us

Business Idea: दरअसल आप भी जॉब (Job) कर रहे है और अगर आप जॉब के साथ बिजनेस करना चाहते है, तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर हैं. हम आपको आज एक नए बिजनेस आईडिया (Business Idea)  के बारे में बताने जा रहे है जिसे करके आप एक तगड़ी कमाई (Income) कर सकते है. आप इस बिजनेस को करने के लिए पांच लाख रुपये की जरुरत पड़ेगी. हम आपको जिस बिजनेस के बारे में बता रहे हैं वो बिजनेस प्याज का पेस्ट (Onion Paste Business) बनाकर बेचने का है. अब चीजों रेडिमेड का जमाना आ गया है. इसलिए प्याज के पेस्ट का बिजनेस का बाजार में खुब मांग है. प्याज के दर में रोजाना उतार चढ़ाव की वजह से लोग अब प्याज का पेस्ट इस्तेमाल कर रहे हैं.

आपको बता दें की प्याज (Onion) का पेस्ट बनाने वाले बिजनेस (Business) में ज्यादा पूंजी और विशेषताओ की जरुरत नही पड़ती हैं. और एक तगड़े मुनाफे वाला बिजनस है. अगर आप भी यह बिजनेस शुरु करना चाहते है तो आप यह बिजनेस अपनी जॉब करते हुए भी कर सकते हैं. आप सुबह शाम के कुछ घंटे निकाल कर भी यह काम कर सकते हैं.

employee (2)

जानें कितनी आएगी लागत

आपको बता दें की खादी ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने प्याज के पेस्ट बनाने के एक व्यवसाय लिए एक रिपोर्ट जारी की हैं दरअसल इस रिपोर्ट के अनुसार प्याज के पेस्ट वाले बिजनेस में 4 लाख 19 हजार की लागत आएगी वही इस बिजनेस के लिए एक शैड बनाना होगा जिसमें आपका 1 लाख रुपये का खर्च होंगें अगर आपके पास पहले से ही कोई बड़ी बिल्ड़िंग हैं, तो आपका ये एक लाख रुपये बच सकता हैं.

employee (1)

इस बिजनेस (Business) पर सरकार (Government) दे रही लोन.

दरअसल प्याज का पेस्ट के इस बिजनेस को करने के लिए सरकार से आप मुद्रा योजना के तहत आप लोन ले सकते हैं. आपको बता दें की प्याज का पेस्ट बनाने की यह यूनिट एक साल में करीब 193 क्विंटल प्याज का बना सकते हैं. इस बिजनेस में सरकार आपकी सहायता करेगी.