World’s richest person Jeff Bezos : टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया के सबसे अमीर (Richest) शख्स माने जाते है। हालांकि अभी उनसे दुनिया के सबसे अमीर होने का ताज छिन गया है। दरअसल टेस्ला (Tesla) के शेयर (Share) गिरने के बाद एलन मस्क के नेटवर्थ (Net worth) में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिस कारण वह अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स की गद्दी से नीचे आ गए हैं। बता दें कि अभी दुनिया के सबसे अमीर शख्स अमेजन (amazon) के फाउंडर जैफ बेजॉस (Founder Jeff Bezos) ने जगह हासिल की है दरअसल मंगलवार की सुबह ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के रिपोर्ट (Report) के अनुसार जैफ बेजॉस ने 200 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स की गद्दी पर बैठे हैं। वही एलन मस्क 198 अरब डॉलर (Doller) के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।
जानें दुनिया के टॉप पांच सबसे अमीर शख्स के बारे में
दुनिया के पांच अमीर शख्स के बारे में बात करें तो उनके नेटवर्थ में ज्यादा का अंतर नहीं है नंबर वन की बात करें तो अमेजन के फाउंडर जैफ बेजॉस 200 करोड़ रुपए के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हैं। वही दूसरे स्थान पर टेस्ला के मालिक एलन मस्क 198 करोड़ के साथ विराजमान है। बर्नार्ड अरनॉल्ट 197 अरब डॉलर के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स हैं, जो की एलन मस्क से बेहद मामूली अंतर में है। चौथें सबसे अमीर शख्स के बात करें तो यह फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग है इनकी कुल संपत्ति ₹179 अरब डॉलर है लेकिन पांचवें स्थान पर बिल गेट्स मौजूद है इनके दौलत की बात करें तो यह 150 अरब डॉलर के मालिक हैं
भारत के टॉप तीन अमीर
भारत के सबसे अमीर शख्स की बात करें तो रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी है। दरअसल इनकी कुल संपत्ती की बात करें तो लगभग 115 अरब डॉलर की है। मुकेश अंबानी एशिया के 11वें सबसे अमीर शख्स है। तो वही देश के दुसरे सबसे अमीर व्यक्ति अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी है। इनके पास कुल 104 अरब डॉलर की संपत्ती है। तीसरे स्थान पर शापूरजी पालोनजी ग्रुप की मालकि शापूर मिस्त्री है. इनके कुल दौलत की बात करें तो इनके पास लगभग 38.9 अरब डॉलर की नेटवर्थ मौजुद है।