अडानी के शेयरों में अचानक आई तेजी, जानिए किस खबर का पड़ा है ये असर

Follow Us

अडानी समूह के शेयरों में बीते मंगलवार को काफी जोरदार तेजी दिखाई दी। और ये तेजी इस समूह के तहत विभिन्न कंपनियों में जोरदार तेजी से चिह्नित हुआ। मंगलवार की सुबह के कारोबारी सत्र के समय प्रमुख इकाई अदानी एंटरप्राइजेज के सभी शेयरों में पूरे 10 फीसदी की तेजी दिखाई दी। और तो और अडानी समूह की बाकी सारी कंपनियों ने भी 3 प्रतिशत से 20 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ एक अच्छी तेजी दिखाई।

कब आई बढ़त 

tcs on overseas payments for investments 1695628348453 1701145297760

मंगलवार की सुबह लगभग 11:25 बजे, अदानी एंटरप्राइजेज 10 प्रतिशत उठ कर 2,447.95 रुपये प्रति शेयर पर चढ़ गया, और अदानी पोर्ट्स 6.32 प्रतिशत ऊपर हो कर 845.85 रुपये पर आ गया। वहीं अदानी पावर में पूरे 11.51 प्रतिशत की तेजी दिखाई दी, जो 442.90 रुपये प्रति शेयर पर आ गई और अडानी ट्रांसमिशन 16.47 प्रतिशत चढ़ कर 849.20 रुपये पर आ गया।

इसके बाद अडानी विल्मर में 8.82 प्रतिशत की बढ़त देखी गई, जो 344.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था, और वहीं अडानी टोटल गैस ने 18.6 प्रतिशत की पर्याप्त बढ़त दर्ज की, जो 637 रुपये पर आ गई। इसके बाद, अदानी ग्रीन एनर्जी का शेयर कीमत भी 11.72 प्रतिशत चढ़ कर 1,047.85 रूपए हो गया।

क्या है कारण 

20231128 191546

सभी बाजार विशेषज्ञ अदाणी के शेयरों में तेजी का श्रेय बीते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में अदाणी-हिंडनबर्ग मामले की सुनवाई के हालिया घटनाक्रम को देते हैं। दर असल सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सुनवाई में शेयर बाजार नियमों के उल्लंघन के संबंध में अदानी समूह के खिलाफ अमेरिका स्थित शॉर्ट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए आरोपों की अदालत की निगरानी में जांच की मांग करने वाली जनहित याचिकाओं (पीआईएल) पर अपना एक फैसला सुरक्षित रख लिया। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अडानी समूह के शेयरों में बढ़त सुप्रीम कोर्ट के उस संकेत की प्रतिक्रिया है कि हिंडनबर्ग रिसर्च के स्टॉक हेरफेर के आरोपों में सेबी की जांच पर संदेह करने का कोई कारण नहीं मिला है।