Paytm Update: RBI (Reserve Bank Of India) ने पिछले महीने Paytm पर एक बड़ा एक्शन लिया था. जिसके बाद से ही लोग आरबीआई से जानना चाह रहे थे, कि पेटीएम में रखे हुए पैसे कितने सुरक्षित हैं. साथ ही लोग ये भी सोच रहे थे कि कहीं उनका पेटीएम वॉलेट में रखा हुआ पैसा खत्म तो नहीं हो जाएगा। हालांकि आरबीआई ने साफ कर दिया था कि पेटीएम यूजर्स को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी अब आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने बुधवार को यह जानकारी दी है कि 80% से लेकर 85% पेटीएम वॉलेट यूजर्स को RBI के इस एक्शन से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा हालांकि 15% ऐसे यूजर्स है जिन्हें अन्य बैंको से लिंक करने में दिक्कत आ रही है।
पेटीएम (Paytm) को मिली बड़ी राहत
उन्होंने ये साफ कर दिया है की अब पेटीएम को अन्य किसी भी बैंक के साथ टाई-अप के लिए Paytm को 15 मार्च तक का वक्त दिया गया है। RBI ने कहा है की यह समय काफी ज्यादा है। आरबीआई ने कहा कि अब समय को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है। गवर्नर शक्तिकांत दास ने इससे साफ इनकार कर दिया है कि वह किसी भी फिनटेक कंपनी के विरुध है. आरबीआई गवर्नर ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक की कार्रवाई की जाने पर उसे एक रेगुलेशन कार्रवाई बताइए है. साथ ही उन्होंने ने कहा कि आरबीआई किसी भी फिनटेक कंपनी के विरोध नहीं है। मैं यह समझ नहीं पा रहा हुं ये कहानी क्यों बनाई जा रही हैं कि रिजर्व बैंक आफ इंडिया फिनटेक कंपनी के विरोध एक्शन ले रही है।
RBI ने Paytm से निकासी की बढ़ाई डेडलाईन
आपको बता दें कि आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक में डिपॉजिट तथा निकासी के लिए अपने दिए गए डेडलाइन को बढ़ा दिया है अब इसे बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया की है। बता दें कि आरबीआई ने 16 फरवरी को सर्कुलर जारी कर लोगों के बहुत सारे सवालों का जवाब दिया था इसके आधार पर आरबीआई ने एक FAQ (सवाल जवाब) जारी किया था।