Stree 2 Box office collection Day 8: स्त्री 2 रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर ऐसी धमाका मचा दी है जितना कि पैड प्रीव्यू में चेन्नई एक्सप्रेस का पुराना रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गया है अभी तक इस फिल्म में कोई सारे रिकॉर्ड बना दिए हैं यह पहली महिला प्रधान फिल्म बन गई है जिसने अभी तक बहुत खतरनाक कमाई की है यदि इस फिल्म की पहले हफ्ते की कलेक्शन की बात करें तो फिल्म का एक छत्र राज बॉक्स ऑफिस पर नजर आया है और अभी तक यह फिल्म लगातार बहुत तगड़ी लेवल पर कलेक्शन करते जा रही है, स्त्री 2 फिल्म की रिलीज होते ही लगातार आठवें दिन तक की कमाई को जानते हैं
स्त्री 2 की बात करें तो इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के अभिनय की जमकर तारीफ सुनने को मिल रही है और यह फिल्म जहां एक और लोगों को डरा रही है वहीं दूसरी तरफ यह दर्शकों को हंसने पर भी मजबूर कर रही है क्योंकि फिल्म को कुछ इस प्रकार से बनाया गया है कि दर्शक को इसमें मनोरंजन भरपूर देखने को मिल रही है और इतना ही नहीं बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार यार दोस्तों के साथ इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमा हॉल की लाइनों की कतार में लग रहे हैं और अभी तक माना जा रहा है कि अमर कौशिक के निर्देशन में बनी यह फिल्म 500 करोड़ की आंखो को भी छू सकती है|
Stree 2 Box office collection Day 8
दोस्तों यदि स्त्री 2 के फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसमें पहले दिन 60.3 करोड रुपए (पेड प्रीव्यू को मिलाकर) की कुल कमाई हुई थी वहीं शुक्रवार को फिल्मों ने 31.4 करोड़ शनिवार को फिर इस फिल्मों ने 45.85 करोड रुपए और रविवार की अगर कलेक्शन की बात करें तो रविवार को यह फिल्म 55 करोड़ 90 लख रुपए की कमाई की थी जो कि अपने आप में एक बेहतरीन रिकॉर्ड है
पहले सप्ताह की धांसू कमाई करने के बावजूद स्त्री 2 अभी तक लगातार हमने का नाम ही नहीं ले रही है और इसने लगातार शानदार कलेक्शन करता रहा है सोमवार को फिल्म ने 38.01 करोड़ और मंगलवार को 25.8 करोड रुपए का कारोबार करते हुए एक बेहतरीन रिकॉर्ड बनते नजर आ रही है वही शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक सातवें दिन खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 14.2 करोड रुपए का कलेक्शन कर लिया परंतु इस फिल्मों ने अभी तक 22 अगस्त यानी की आठवीं दिन तक कि अगर बात करें तो फिल्म ने 275 करोड रुपए की आंकड़े को पार कर गए हैं जो की एक बेहतरीन रिकॉर्ड है
ALSO READ >Jio Phone 3 : सिर्फ ₹1500 में दे रहा है जिओ जबरदस्त स्मार्टफोन,ऐसे करें ऑर्डर
स्त्री 2 फिल्म की स्टार कास्ट
स्त्री टू फिल्म की अगर किरदार की बात करें तो दोस्तों इस फिल्म में मुख्य भूमिका के रूप में आपको बेहतरीन हीरो राजकुमार राव और अभिनेत्री के रूप में श्रद्धा कपूर के अलावा अभिषेक बनी हुई और अपारशक्ति खुराना और बेहतरीन भूमिका निभाते हुए पंकज त्रिपाठी जैसे मुख्य किरदार देखने को मिलेंगे स्त्री 2 medhak फिल्म के बेनार तले बनी हुई अक्षय कुमार तथा तमन्ना भाटिया विशिष्ट भूमिका निभाकर इस फिल्म को लोगों के नजरिया में चार चांद डाल दिए हैं|