सलमान खान के पिता सलीम खान फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने राइटर हैं. एक समय में सलीम खान (Salim Khan) और जावेद अख्तर (Javed Akhtar) की जोड़ी ने बॉलीवुड में कई एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में लिखी हैं, जैसे- ‘दीवार’ (Deewar), ‘शोले’ (Sholay), ‘डॉन'(Don) और ‘जंजीर’ (Zanjeer). बॉलीवुड में एक दौर ऐसा भी रहा है, जब सलीम-जावेद की लिखी फिल्म में हर अभिनेता काम करना चाहता था. कोई भी एक्टर मना नहीं करता था, क्योंकि वे हिट फिल्म की गारंटी देते थे, लेकिन एक स्टार ने ये हरकत कर दिखाई थी.
एक अभिनेता ऐसा भी रहा जिसने सलीम-जावेद की फिल्म में काम करने से साफ इनकार कर दिया था, जिसके बाद सलीम-जावेद का गुस्सा फुट पड़ा था. यहां तक कि सलीम खान ने उस एक्टर को करियर बर्बाद करने की धमकी भी दे डाली थी. वो एक्टर और कोई नहीं बल्कि ऋषि कपूर हैं.
जब सलीम खान ने ऋषि कपूर को थी धमकी
बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने इस घटना का खुलासा अपनी ऑटोबायोग्राफी में खुद किया है. उन्होंने लिखा है कि जब सलीम जावेद ने ‘त्रिशूल’ लिखी थी तो वो चाहते थे कि उनकी लिखी हुई फिल्म में ऋषि कपूर काम करें. जब ऋषि कपूर को वो फिल्म ऑफर हुई, तो उन्हें जो किरदार दिया जा रहा था वो उन्हें कुछ खास पसंद नहीं आया. जिसके बाद ऋषि ने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया. ऋषि कपूर का यह फैसला जानकर सलीम खान गुस्से से आग बबुला हो पड़े और फिर उनकी क्लास लगा दी थी.
जब सलीम खान ने दी थी धमकी
ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में यह दावा किया है कि उस दौर के वह पहले स्टार थे, जिन्होंने सलीम-जावेद की फिल्म को मना किया था. ऋषि कपूर की ऑटोबायोग्राफी के अनुसार, सलीम खान ने उनसे कहा- ‘तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई सलीम-जावेद की लिखी हुई फिल्म को मना करने की.’ जिसके जवाब में ऋषि कपूर ने कहा की जो रोल उन्हे दिया जा रहा है, वो रोल उन्हे पसंद नहीं आया. यह सुनकर सलीम खान ने धमकी देते हुए कहा कि ‘तुम्हें पता है, आज तक किसी ने भी हमारी लिखी फिल्म को ना नहीं कहा है. हम तुम्हारा करियर बर्बाद कर सकते हैं.
जानकारी के लिए हम आपको बता दे की ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं हैं. लंबे समय से बीमार चलने की वजह से उनका निधन 30 अप्रैल 2020 को हुआ था.