Salaar Box Office Collection First Day : साउथ के सुपरस्टार प्रभास (South Super Star Prabhas) के अपडेटेड फिल्म (Film) ‘सालार’ (Salaar) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर रिलीज (release) हो चुकी है. फिल्म ने रिलीज होते ही कई बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है, आपको बता दें की ‘सालार’ 22 दिसंबर को यानी कल के दिन रिलीज हुई है. मीडिया रिपोर्ट (Media Report) की माने तो फिल्म ने रिलीज होते ही पहले दिन भारत में 95 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है.
अब देखना यह दिलचस्प होगा कि बाहुबली प्रभास की फिल्म ‘सालार’ वीकेंड पर कितने का कलेक्शन कर सकती है. क्या प्रभास की फिल्म ‘सालार’ (Film Salaar) एक नया रिकॉर्ड (Record) कायम करेगी. आपको बता दें की फिल्म ‘सालार’ का कंपटीशन (Competition) बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की एक दिन पहले रिलीज हुई ‘डंकी’ (Dunki) के साथ है.
जानें ‘सालार’ के पहले दिन का कलेक्शन (Salaar Box Office Collection First Day )
आपको बता दे की ‘सालार’ के निर्देशक का नाम प्रभास नील है. वहीं पर प्रभास के फैंस को इस फिल्म से कई सारी उम्मीदें हैं. हालांकि बताया जा रहा है, कि बाहुबली प्रभास की सीरीज की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म हो सकती है. प्रभास को एक्शन करते हुए देखने के लिए उनके फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. आपको बता दे कि फिल्म ने केवल भारत में 95 करोड़ की कमाई की है. वही वर्ल्ड वाईड कलेक्शन की बात करे तो ‘सालार’ ने 175 करोड़ रुपये की कमाई करी है. प्रभास के अपोजिट श्रुति हसन लीड रोल में नजर आ रही है. ‘सालार’ एक भरपुर एक्शन वाली फिल्म है.
जानें सालार के एडवांस बुकिंग के बारे में (Salaar Advance Booking)
दरअसल गौरतलब यह है, कि सालार एडवांस बुकिंग के मामले में बॉलीवुड के बाद शाहरुख खान की डंकी को पीछे छोड़ दिया है. ‘सालार’ अब तक की सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्म बनी है. प्रभास साहो और आदि पुरुष में नजर आ चुके हैं.