देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और रतन टाटा (Ratan Tata) एक साथ मिलकर जॉइंट्स वेंचार लाने की प्लानिंग (Planning) में लगे हैं। आपको बता दे कि मुकेश अंबानी एंटरटेनमेंट (Entertainment) एंड मीडिया सेक्टर (Media Sector) में एक बड़ा धमाका करने वाले हैं दरअसल अंबानी और टाटा के साथ आने से नेटफ्लिक्स, अमेजॉन, डिजनी प्लस हॉटस्टार जैसी एंटरटेनमेंट ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म को एक बड़ा झटका लग सकता है।
बता दे कि रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industry) टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा प्ले में लगभग 29.8 फिसदी की हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में लगी हुई है। तो वही टाटा प्ले बेस्ट सब्सक्रिप्शन सेटेलाइट के द्वारा ग्राहकों को दिया जाता है जिसमें टीवी और वीडियो स्ट्रीमिंग की सर्विसे होती है।
रिलायंस (Reliance) खरीदेगी डिज्नी (Disney) से हिस्सेदारी
देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस अब डिज्नी से हिस्सेदारी खरीद सकती है। जिस कारण रिलायंस टेलीविजन इंडस्ट्री में एक मजबूत कदम रख सकती है। इसके साथ ही रिलायंस का ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा का रीच भी काफी बढ़ सकता है। हालांकि ईटी की ऑनलाइन सवालों का टाटा प्ले ने कोई जवाब अभी नहीं दिया है. आपको बता दें की टाटा प्ले में टाटा संस की 50.2 फ़ीसदी हिस्सेदारी है तो वहीं सिंगापुर के फंड Temasek की टाटा में 20 फ़ीसदी के हिस्सेदारी शामिल है।
जानें किसे मिलेगी कड़ी टक्कर
हालांकि के बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार टाटा प्ले में डिज्नी के हिस्सेदारी का बैंकर्स वैल्यू एसेसेमेंट कर रहे हैं। आपको बता दे की मार्केट में टाटा प्ले की अच्छी पकड़ बनी है लेकिन उसे नेटफ्लिक्स हॉटस्टार अमेजॉन प्राइम और जियो सिनेमा को काड़ी टक्कर देनी होगी। दरअसल पिछले वर्ष टाटा प्ले को लगभग 105 करोड रुपए का भारी नुकसान हुआ था, तो वही साल 2022 में टाटा प्ले को 68.60 का मुनाफा मिला था