Jashn e Rekhta 2023 : जश्न ए रेख़्ता 2023, डेट से लेकर टिकट प्राइज तक, जानें सबकुछ

Follow Us

Jashn e Rekhta 2023 schedule Venue Ticket Price: जश्न ए रेख़्ता 2023 दिल्ली (Delhi) में फिर सजने वाली है जश्न-ए-रेखता की महफिल, जो उर्दू की शायरियों  के लिए मशहूर है| इस इवेंट में शेर और शायरी के अलावा म्यूजिकल परफॉर्मेंस (musical performance) गजल (Ghazal) और कव्वाली (Qawwali) के कार्यक्रम (Program) भी आयोजित किया होते हैं. इस कार्यक्रम में ओपन माईक  का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें आप भी अपना हुनर आजमा सकते हैं.

जश्न ए रेखता कार्यक्रम में हाथ से बने पुराने जमाने की कलाकृतियां सामानों को खरीद और बेच भी सकते हैं. साथ ही अगर आप पढ़ने के शौकीन है तो आप के लिए बेहद सुनहरा मौका है, क्योंकि यहां पर बुक फेयर भी लगने वाला हैं.

 

इस दिन होगा जश्न ए रेखता का आगाज़ (Jashn e Rekhta 2023 Schedule Details )

यह फेस्टिवल का आगाज़ शुक्रवार 8 दिसंबर 2023 से शुरु हो रहा है. उर्दू शायरियों का ये जश्न तीन दिनों तक चलेगा. इस इवेंट का आयोजन रेख़्ता फाउंडेशन (Rekhta Foundation) के द्वारा करवाया जा रहा है. इस कार्यक्रम का आगाज़ साल 2013 में शुरु किया गया था. इस आयोजन में भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने का उद्देश्य है.

 

यहां से बुक कर सकते है जश्न ए रेखता टिकट (book ticket Jashn e Rekhta 2023 )

जश्न-ए-रेख़्ता की महफ़िल का अगर आप लुफ्त उठाना चाहते हैं, तो हम आपको बताते की इस इवेंट का टिकट आप इसकी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना टिकट बुक कर सकते हैं. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए टिकट की न्यूनतम कीमत 300 रुपए तक की रखी गई है.

 

यहां होगा कार्यक्रम (Jashn e Rekhta 2023 Venue)

ये इवेंट इंडिया गेट के पास स्थित मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में होने वाला है. आपको बता दें कि यहां पर पहुंचने के लिए सबसे आसान रास्ता मेट्रो का है. आपको ब्लु लाइन पकड़ कर सुप्रिम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पहुचना हैं और जब आप गेट नम्बर 3 से बाहर निकलेंगे तो कुछ ही दुरी पर मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम है.