Bollywood Superstar: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) बॉलीवुड (Bollywood) का एक जाना माना चेहरा है, उन्होंने इंडस्ट्री (Industry) में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं, किंग खान (King Khan) का साल 2023 सबसे अच्छा रहा है, इस साल उनकी दो फिल्में रिलिज हुई है, ‘पठान’ (Pathaan) और ‘जवान’ (Jawan) दोनो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस (Box office) पर गदर मचाया है. शाहरुख खान का एक्शन (Action) अवतार फैंस को काफी पसंद आया. अब किंग खान की एक और नई फिल्म रिलीज को तैयार है, हालही में इस फिल्म का पहला गाना ‘लुट पुट गया’ रिलीज हुआ है, इस गाने में शाहरुख खान का एक अनोखा रोमांटिक अंदाज देखने को मिला.
क्या आप जानते हैं, की रिलीज से पहले ही शाहरुख खान की फिल्म डंकी ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है. आपको बता दे की पठान और जवान की तरह ‘डंकी’ बिग बजट फिल्म नहीं है, शाहरुख खान की पिछले 6 साल में जितनी भी फिल्में आई हैं, उनमें ये सबसे कम बजट में बनी है.
कितने बजट में बनी थी, पठान और जवान?
शाहरुख खान की फिल्म पठान साल 2023 के शुरुआत में रिलीज हुई थी, इस फिल्म को बनाने में 250 करोड़ रुपये की लागत आई थी, शाहरुख खान स्टारर फिल्म में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण ने अहम भुमिका भिभाई हैं, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 543.05 करोड़ का कारोबार किया था,और वर्ल्डवाइड इसने 1050.3 करोड़ का कलेक्शन किया था. वही अगर फिल्म ‘जवान’ की बात करें तो ये फिल्म 300 करोड़ के बजट में बनी थी. इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, दीपिका पादुकोण और विजय सेतुपति नजर आए थें. वही इस फिल्म की कलेक्शन की बात करे तो इसने बॉक्स ऑफिस पर 638.98 करोड़ का शानदार विजनेस किया,फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1143.59 करोड़ रुपये कलेक्ट किए.
जानें फिल्म ‘डंकी’ का बजट
शाहरुख खान की फिल्म डंकी की बात करे तो इस फिल्म की शूटिंग 75 दिनों में पुरी कर ली और वही किंग खान ने अपने हिस्से की शूटिंग मात्र 60 दिनों में पूरी कर ली थी. इस फिल्म की बजट की बात करे तो यें फिल्म बनाने में 85 करोड़ रुपये की लागत आई थी. शाहरुख खान की फिल्म डंकी में तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी अहम भुमिका निभारहे हैं.