Dunki Box Office Collection: बॉलीवुड (Bollywood) के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh khan) ने एक से बढ़कर एक फिल्म (Film) की है, किंग खान के लिए सबसे बेहतर साल 2023 रहा है. इस साल किंग खान की दो बैक टु बैक फिल्में सुपर हीट (Super hit Film) हुई है. पठान (Pathan) और जवान (Jawan) जिसने बॉक्स ऑफीस पर शानदार कमाई की है. वही अब फैंस (Fans) को शाहरुख खान की इस साल की तीसरी फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) से भी यही उम्मीद लगाई जा रही है.
आपको बता दें की किंग खान की इस साल की तीसरी फिल्म 21 दिसंबर को रिलिज कर दी गई है. हालांकी इस फिल्म ने किंग खान की बाकी दो फिल्मों की तुलना में काफी कम ओपनींग वाली फिल्म बनी है. दरअसल शुरुआती आकड़ो के अनुसार ‘डंकी’ ने पहले दिन 30 करोड़ की कलेक्शन (collection) की है.
जानें ‘डंकी’ के पहले दिन का कलेक्शन (Dunki First Day Box Office Collection)
सैकनिल्क की रिपोर्ट की माने तो ‘डंकी’ ने पहले दिन 30 करोड़ की कमाई की है तो वही दुसरे दिन की शुरुआत में फिल्म ‘डंकी’ ने 0.17 करोड़ रुपये की कमाई की है. जिसके साथ अब तक फिल्म ने 30.17 करोड़ की कुल कमाई कर चुकी है. हालांकी यह आकड़ा किंग खान की पिछली दो फिल्मों से काफी कम हैं. दरअसल ट्रेड एनालिस्ट ने ये आकड़ा पहले ही बता दिया था की फिल्म ‘डंकी’ पहले दिन 30 से 40 करोड़ रुपये की करने वाली थी. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘डंकी’ ने दूसरे दिन 20 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘डंकी’ का दो दिन का कुल कलेक्शन अब 49.20 करोड़ रुपये हो गया है.
जानें ‘डंकी’ ने सबसे ज्यादा कमाई किस शहर में की
फिल्म ‘डंकी’ ने दिल्ली, वेस्ट बंगाल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कमाई की है. आपको बता दें की फिल्म ने दिल्ली में 1.55 करोड़, वेस्ट बंगाल में फिल्म ने 1.22 करोड़ तो वही महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1.81 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है. हालांकी शाहरुख खान की तुलना में फिल्म के ये आकड़े काफी कम है. तो वही अब यह उम्मीद जताई जा रही है की फिल्म ‘डंकी’ विकेंड पर दमदार प्रदर्शन करेगी. आपको बता दें की फिल्म को 5 स्टार की रेटिंग दी गई है.