हमारे देश में एक क्रिकेटर की बहुत इज्जत की जाती है। और तो और उसे काफी नाम और शोहरत भी मिलती है। पर क्या आपने कभी देखा है कि किसी क्रिकेटर के भाई या बहन भी उनसे ज्यादा मशहूर हो। अगर नहीं तो आज हम आपके ऐसे ही एक क्रिकेटर की बहन से मिलाने जा रहे हैं। क्योंकि वो अपने क्रिकेटर भाई से भी ज्यादा मशहूर है। और उनकी मशहूर होने का कारण है उनकी खूबसूरती जिसने सब को दीवाना बना के रखा हुआ था।
दीपक चाहर की बहन
दिखती हैं बला की सुंदर
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज दीपक चहर हैं । और आज हम बात कर रहे हैं उनकी बहन मालती चहर कि जो बला की खूबसूरत हैं। मालती पेशे से एक्ट्रेस हैं और अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं। क्रिकेटर की बहन सही मायनों में किसी अप्सरा से कम नहीं। वे फैशन ट्रेंड को अच्छे से फॉलो करना जानती हैं। दीपक चहर की वाइफ जया और मालती बहुत अच्छे दोस्त हैं। भाई की शादी में उनका अहम रोल रहा है। वे 2014 में फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी हैं। इस प्रतियोगिता में मालती दूसरे स्थान पर रही थीं।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज की बहन ने 2017 में फिल्म ‘मैनीक्योर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ‘मैनीक्योर’ के अलावा मालती फिल्म जीनियस (2018) और हश (2021) में भी काम कर चुकी हैं। मालती के इंस्टाग्राम पर नजर डालने पर पता चलता है कि वे अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान देती हैं। मालती पर वेस्टर्न हो या फिर एथनिक हर तरह का आउटफिट बेमिसाल लगता है। इनकी अदा पर आज के समय में हर कोई दीवाना है। चाहे वो एक आम आदमी हो, कोई बॉलीवुड वाला या फिर कोई क्रिकेटर ही क्यों ना हो। और आज के समय में इनको रोज ही हजारों शादी के रिश्ते आते रहते हैं।