Bollywood: सलमान, अक्षय, आमीर तो कुछ भी नहीं, बॉलीवुड के इन सितारों के पास है सबसे महंगी कार और बाइक, किमात जान लगेगा झटका

Follow Us

Bollywood Actor Life Style: बात करें अगर बॉलीवुड (Bollywood) के सितारों (Actor) की कार (Car) और बाइक (Bike) के बारे में तो ,शाहरूख खान (Shahrukh Khan) हो या अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जिनके पास एक से एक बढ़कर महंगे कार और बाइक्स है ,ये चमकते स्टार्स (Stars) ऊपर से जितने सिंपल और सादे लगते है उनकी लाइफ स्टाइल (Life Style) उतनी ही चमकती हुई और लोगो के होश उड़ाने वाली है .

बॉलीवुड (Bollywood Actor)  में ऐसे कई सितारें है जो दिखने में काफी सिंपल लगते हैं, लेकिन आपको यकीन नही होगा की उनकी लाइफ स्टाइल काफी महंगी है। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे महंगे सितारे हैं उनके पास एक से एक बढ़कर कार और बाइक है, लेकिन शाहरुख खान ही नहीं बॉलीवुड में कई ऐसे सितारें भी हैं जिनके पास महंगी कार और बाइक्स है। आज हम बात करेंगे ऐसे पांच सेलिब्रिटीज की जो लग्जरी लाइफस्टाइल के बेहद शौकीन है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक और बॉलीवुड को कई हिट फिल्में देने वाले अमिताभ बच्चन, यह उन सितारों में शामिल है, जिनके पास खुद का प्राइवेट जेट है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन के पास बॉलीवुड का सबसे महंगा प्राइवेट जेट है जिसकी कीमत 260 करोड रुपये के आसपास बताई जाती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

शाहरुख खान

अब बात की जाए बॉलीवुड के बादशाह किंग खान यानी शाहरुख खान जो कि बॉलीवुड की सबसे महंगे सितारों में से एक हैं। शाहरुख खान के पास महंगा घर होने के साथ ही उनके पास महंगी कार और बाइक्स भी है। किंग खान के पास रोल्स-रॉयस, मर्सिडीज़, बीएमडब्ल्यू और ऑडी समित 20 से अधिक कारें हैं, लेकिन बुगाटी इनमें से सबसे महंगी कार है जिसकी कीमत लगभग 12 करोड रुपए है।  शाहरुख खान कार और बाइक्स के साथ ही घड़ी के भी बेहद शौकीन है, उनके पास इतनी अजीज और महंगी घड़ी है जिसकी कीमत आपके होश उड़ाने के लिए काफी है , उनके पास AUDEMARS PIGUETS ROYAL OAK घड़ी है जिसकी कीमत 4.98 करोड के करीब है।

करीना कपूर

बॉलीवुड की बेबो यानी कि करीना कपूर अपनी एक्टिंग के साथ ही अपने ड्रेसिंग सेंस और लग्जरी लाइफ़स्टाइल को लेकर भी काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं। बेबो को महंगे बैग्स का काफी शौक है। उनके पास एक से एक महंगे बैग्स का कलेक्शन है। उनके पास हंस बर्किन बैग्स का भी एक कलेक्शन है। जिसकी एक बैग की कीमत लगभग 8 लख रुपए से अधिक है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy)

आर माधवन

आर माधवन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए  इंडस्ट्री में काफी मशहूर है। लेकिन क्या आप जानते हैं उन्हें एक खास चीज का काफी शौक है, आर माधवन को बाइक्स बेहद पसंद है। उनके पास दुनिया की सबसे यूनिक बाइक है जिसका नाम इंडियन रोड मास्टर है, इस बाइक की कीमत 45 लख रुपए के करीब बताई जाती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sooraj P (@soorajpancholi)

सूरज पंचोली

सूरज पंचोली का कैरियर भले ही इतना हिट और ज्यादा मशहूर ना हो लेकिन इनके लग्जरी शौक से आप शायद अनजान होंगे। जी हां , सूरज पंचोली को साइकिल चलाना बहुत पसंद है, उनके पास फैक्टर 02 नियमित ब्लू साइकिल है जिसकी कीमत साढे 5 से 8 लख रुपए के बीच है ।