बिग बॉस (Bigg Boss) भारत (India) का जाना माना रियलिटी शो (Reality Show) है जहां अलग अलग फील्ड से इस खेल में हिस्सा लेने के लिए लोग आते है और सभी लोग इस शो क्व जरिये अपनी एक अलग पहचान बनना चाहते है और ये एक काफी हिट शो है। इस शो के 17वे सीजन (Bigg Boss season 17) का समापन हुआ है जहां इस सीजन के विजेता मुनावर फारूकी (Munawar Faruqui) बने है। सलमान खान (Salman Khan) के द्बारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में उन्होंने कमाल का गेम दिखाया और उन्होंने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम करी जहां और भी काफी लोकप्रिय लोग थे।
मुनावर फारुखी को इस सीजन के विजेता बनते ही चमचमाती ट्रॉफी और 50 लाख का प्राइज मनी के साथ एक गाड़ी (Car) भी ईनाम के तौर ओर मिली है। वो एक काफी बड़े स्टैंड अप कॉमेडियन है वही वो काफी म्यूजिक एल्बम भी करते है जिस कारण वो काफी बड़ी हस्ती है।
मुनावर फारूकी की नेट वर्थ
ज़ी न्यूज़ और टाइम्स नाउ के रिपोर्ट की मानी जाए तो मुनावर की नेट वर्थ (Net Worth) 8 करोड़ मानी जा रही थी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उन्होंने लॉकअप सीजन के खिताब भी जीता था और वो अपने एक स्टैंड अप शो का 1.5 लाख से 2.5 लाख लेते है।
इसके अलावा उनके इंस्टाग्राम पर 11.6 मिलियन है और वो एक स्पोंसर्ड पोस्ट का 15 लाख लेते है। कही बिग बॉस में उनकी एक हफ्ते की फीस 7-8 लाख रुपए थे और इसका मतलब ये हुआ कि उन्होंने बिग बॉस से प्राइज मनी के 50 लाख मिलाकर कुल 1.34 से लेकर 1.46 करोड़ रुपए कमाए है।