TVS Apache पर अब तक की सबसे बड़ी सेल मात्र 40 हजार में यहां मिल रही 160 सीसी की बाईक

Follow Us

TVS Apache Offer: टीवीएस मोटर्स (TVs Motors) की बात करो तो यह अपनी स्कूटी, बाइक के लिए काफी जानी जाती है दरअसल टीवीएस अपाचे (TVS Apache) अपने स्पॉटि (Spotty) और एग्रेसिव लुक के लिए काफी जानी जाती है। दरअसल ये बाइक (Bike) पावरफुल इंजन (Powerful Engine) के साथ देखने को मिलती है, जो एक के शानदार परफॉर्मेंस (Performance) देती है. इस बाइक में बेहतर राइडिंग के लिए आधुनिक फीचर्स (Feature) का इस्तेमाल किया गया है, साथ इस बाईक में आपको काफी शानदार माईलेज देखने को मिलता है।

टीवीएस अपाचे (TVS Apache) की बात करें तो आपको इसमें एक दमदार इंजन देखने को मिलता है, साथ ही इस बाईक में आपको शानदार पिक-अप दिया गया है। इस बाईक के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 159.7 सीसी का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। जिसमें आपको 8750Rpm और 16.04Ps का शानदार पावर और 7000Rpm  पर 13.85 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है। आपको इस बाईक में ब्रेक के लिए फ्रंट और बैक दोनों में डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है। इस आपाचे में आपको 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस बाईक के माईवेज की बात करें तो आपको इसमें 47 किलोमीटर प्रति लीटर का माईलेज दिया गया है।

जानें TVS Apache की कीमत (Price)

टीवीएस अपाचे की बात करें तो ये काफी दमदार और पॉवर फुल इंजन के साथ देखने को मिलती है। वहीं इसके किमत की बात करें तो आपको ये बजार में 1.19 लाख रुपये से लेकर 1.26 लाख रुपयेकी कीमत में देखने को मिलती है। दरअसल इसके पुरानें मॉडल के बाईक की बात करें तो ये आपको आधे से भी कम दाम में देखने को मिलता है। अगर आप इसे सस्ते दाम में खरिदना चाहते है, तो आप इसे सेकेंड हैंड बाईक शो रुम ये फिर वेबसाइट पर वीजीट कर सकते है. आपको यहा बाईक काफी सस्ते दामों में देखने को मिलेगी।

यहा देखें टीवीएस अपाचे (TVS Apache) पर ऑफर (Offer)

टीवीएस अपाचे (TVS Apache) के 2016 मॉडल क बाईक आपको Olx पर एक अच्छी कंडीशन में देखने को मिल रही है। 27000 किलोमीटर तक चली हुई बाईक की कीमत की बात करें तो मात्र 40 हजार रुपये में दिया जा रहा है।

टीवीएस अपाचे (TVS Apache) के 2016 मॉडल क बाईक आपको Olx पर एक अच्छी कंडीशन में देखने को मिल रही है। 22000 किलोमीटर तक चली हुई बाईक की कीमत की बात करें तो मात्र 50 हजार रुपये में दिया जा रहा है।