Tata Nano eV: टाटा कंपनी (Tata Company) ने साल 2009 में टाटा नैनो को पेश किया था जो आम जनता के लिए बनाई गई थी दरअसल इस गाड़ी की दूरदर्शिता रतन टाटा (Ratan Tata) ने स्वयं की थी. लेकिन वह ज्यादा टाइम भारतीय बाजार (Indian Market) में टीक ना सकी और फिर उसे साल 2020 में डिस्कंटीन्यू (Discontinue) कर दिया गया। हालांकि एक बार फिर टाटा कंपनी नैनो को बनाने का जोखिम उठाया है दरअसल इस बार टाटा इसे इलेक्ट्रिक वेरिएंट (Electric Variant) में बनाने जा रही है।
क्या टाटा नैनो ईवी (Tata Nano eV) आ रही वापस
आपको बता दें कि अभी तक टाटा मोटर्स की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। दरअसल ये अफवाहें एक संभावित इलेक्ट्रिक अवतार- जयम नियो को सुझाव देने का काम करती है. बता दें कि ये अटकले लगाई जा रही है की टाटा मोटर्स और जयेम ऑटोमोटिव के बीच इस गाड़ी को बनाने का सहयोग बना है। जो पहले ही टाटा नैनो ईवी अवधारणा का प्रदर्शन किया था। ऑटोमोटिव इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार ये साफ पता चलता है की Jayem Neo ने टाटा नैनो की उत्पादन पहले से ही शुरु कर दिया है।
जानें नैनो ईवी के फिचर्स (Features)
टाटा इलेक्ट्रिक नैनों में आपको एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसी सुविधा दी गई है साथ ही इसमें आपको ब्लूटूथ इंटरनेट यूट्यूब एक्सेस कर सकते हैं इस एंड्राइड ऑटो कारप्ले का साइज 7 इंच है इस इलेक्ट्रिक नैनों में 6 स्पीकर साउंड सिस्टम दिए गए हैं जो आपकी ड्राइविंग को बेहतर बनाते हैं इस कार में आपको एवीडी (यानी इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफास्ट डिस्ट्रीब्यूशन) के साथ एबीएस (एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया साथ ही इसमें आपको पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, सीट बेल्ट अलार्म जैसे सुविधा दी गई है।
देखें नैनो ईवी की बैटरी (Battery)
आपको टाटा नैनो की इस ईवी कार में 17 kWh की बैटरी दी गई है, जो लगभग 300 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करती है। इस कार में आपको 80 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड देखने को मिलती है. बता दें कि यह कार शहर के चारों ओर घूमने के लिए काफी बेहतर साबित होगी। आपको बात दें कि इस ईवी कार में आपको 0 से 100 की स्पीड मात्र 10 सेकेंड में पकड़ लेती है. जो शहर के आवागमन के लिए काफी बेहतर है।
जानें किमत (Price) के बारें में
आपको बता दें कि ये कार ईवी सेगमेंट में सबसे सस्ती कार होने वाली है. दरअसल इस कार की शुरुआती कीमत की बात करें तो ये लगभग 3 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये (एक्स शोरुम) की कीमत के साथ शुरु हो जाती है। अगर आप एक बेहर ईवी कार खोज रहें है और आपको सिर्फ शहर में इस्तेमाल करना है तो टाटा नैनो ईवी एक बेहतर ऑप्शन होने वाला है।
क्या नैनो ईवी (Nano eV) बनेगी गेम-चेंजर
टाटा नैनो ईवी कार के इंजन को लेकर कई प्रश्न बने हुए है. बता दें कि ये कार फिर से आम जनता को ध्यान में रख कर बनाया जा रहा है। आपको बता दें की सब कुछ सही रहा तो टाटा नैनो ईवी एक सच्चा गेम-चेंजर बन सकता है। लेकीन इसके लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भर करती है।