Tata Motors: हम आपको बता दें की टाटा मोटर्स भारतीय बाजार (Tata Motors Indian Market) में कुछ समय से अपना दबदबा कायम रखें हुइ है. अब ऐसा माना जा रहा है की टाटा मोटर्स (Tata Motors) बिल्कुल नए कॉनसेप्ट (New Concept) पर कताम कर रही है वह बिल्कुल एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लाउंच (New Compact SUV Launch) करने वाली है. मीडिया रिपोर्ट (Media Report) की माने तो टाटा ये गाड़ी, हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)के ही सेगमेंट में आने वाली एसयूवी (SUV) के बेस पर बना रही है. आपको बता दें की टाटा ने इस गाड़ी का नाम ब्लैकबर्ड मिड एसयूवी (blackbird mid Suv) रखेगा.
दरअसल साल 2021 में टाटा ने हुंडई को पिछे छोड़ते हुए दुसरे स्थान पर पहुंच गई है. टाटा सिर्फ गाड़ीयां ही नहीं टाटा के ट्रक भी काफी अच्छे होते है, इतना ही नहीं टाटा कंपनी लग्जरी गाड़ी भी बनाती है, जैसे- लैंड रोवर जैसी गाड़ीया भी बनती है.
जानें इस कार के इंजन के बारे में
दरअसल ऐसा माना जा रहा हे की इस कार का इंजन वेहद स्मुथ और लाइट आवाज के साथ मिलेगा इतना ही नहीं ये कार पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराई जाएगी, लेकिल इसका डिजल वेरियंट आने की भी उम्मिद की जा रही है. आपको बता दें की आज के हिसाब से और पॉल्यूशन की बात करे तो इस गाड़ी का इलेक्ट्रिक वेरियंट भी मार्केट मे तारा जा सकता हैं.
कितनो सीटों के साथ उपलब्ध होगी कार
मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह गाड़ी 5 सीटों के साथ उपलब्ध कराई जाएगी इसमें ऑटोमैटिक गेयर बॉक्स, हवादार सीटें, सनरुफ, डिजिटल अनालॉग, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग जैसी कई फिचर्स दिए जाएंगे जो इस गाड़ी को सबसे अलग बनाती है. और गाड़ी की गतिशीलता को भी बदल सकती इस गाड़ी की किमत की बात करे तो 10 लाख रुपयो से लेकर 15 लाख रुपये तक रहने की संभावना है.