Mahindra Launch Car: डिजिटल टेक्नोलॉजी (Digital Technology) की वजह के कारण बाज़ार (Market) में नई-नई गाड़ियाँ आ रही हैं। ग्राहकों (Customer) को अधिक से अधिक आकर्षित (Attraction) करने के लिए इनमें शानदार टेक्नोलॉजी (Technology) का इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर देखा जाए तो इस समय भारतीय बाजार में महिंद्रा कंपनी (Mahindra Company) की पकड़ काफी मजबूत बनी हुई है। ऐसा नहीं है कि महिंद्रा कंपनी की नई जेनरेशन वाली कारें ही ट्रेंड (Trend) में है, बल्कि पुरानी गाड़िया भी भारतीय बाजार (Indian Market) में काफी ट्रेंड में हैं।
महिंद्रा मार्शल (Mahindra Marshal)को पहली बार 1998 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था और यह ब्रांड के लाइनअप में सबसे ज्यादा बिकने वाले वाहनों में से एक बन गया। लेकिन समय बदलने के साथ कंपनी ने कार के मॉडल में कोई बदलाव नहीं किया जिसके कारण लोगों ने इसे खरीदना बंद कर दिया और अंततः यह बाजार से बाहर हो गई। लेकिन अभी भी कई लोगों को यह कार पसंद है।
बाजार में फिर से वापसी कर सकती है, मार्शल महिंद्रा
महिंद्रा कंपनी की तरफ से इस ओल्डजेनरेशन वाली गाड़ी को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है जिसमें उन्होंने कहा है कि वह इस ओल्डजेनरेशन वाली गाड़ी पर काम कर रही है. अगर महिंद्रा कंपनी वास्तव में इस ओल्डजेनरेशन की कार पर काम कर रही है तो आप लोग इसमें कई नए बदलाव देख सकते हैं। इस नई मार्शल में कई सारे नए फिचर्स देखने को मिलेंगे. इस ओल्डजेनरेशन मार्शल को न्यू टेक्नॉलॉजी हिसाब से बनाया जाएगा.
दमदार इंजन के साथ होगा आधुनिक फीचर्स
महिंद्रा कंपनी इसे डिसेल इंजन के साथ सेवन सीटर भी बनाने वाली है जिसमें आपको दमदार इंजन भी मिलेगा| कार का डिजाइन महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसा ही होगा। सूत्र के मुताबिक कंपनी इसे 10 अलग वेरिएंट के साथ लॉन्च कर सकती है.