Ford Freestyle Titanium Plus Diesel : अगर आप इस सोच में है कि अगर हैचबैक लेनी हो तो मारुति की ही लेनी चाहिए, तो जल्दी ही आपकी ये सोच बदलने वाली है। दर असल आज हम आपको फोर्ड कंपनी के एक बेहतरीन हैचबैक कार के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इसकी कीमत मात्र 3 लाख है जो इसका साधारण कीमत से काफी कम है। आइए जानते हैं क्या है इस गाड़ी की खूबियां और इस गाड़ी को आप इतनी कम कीमत में अपना कैसे बना सकते हैं।
गाड़ी के फीचर्स
इस गाड़ी के Titanium Plus Diesel मॉडल की बात करें तो उसमें आपको 1499 cc का 4 सिलेंडर वाला दमदार डीजल इंजन मिलता है जिसमें एक 98.96 bhp का पावर और 215 NM का टॉर्क बनता है। ये 5 सीट वाली गाड़ी है जिसमें मैन्युअल ट्रांसमिशन भी मौजूद है। इसका माइलेज 23.8 Kmpl का बताया जाता रहा है। और गाड़ी की मैक्सिमम फ्यूल कैपेसिटी भी 40 लीटर है।
सेफ्टी का पूरा ध्यान
ये गाड़ी काफी सुरक्षित भी है जिसके लिए इसमें 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर डोर लॉक, सेंटर लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, रियर सीट बेल्ट के साथ सीट बेल्ट वार्निंग, डोर अजार वार्निंग, फ्रंट तथा साइड इंपैक्ट बीम्स, ट्रेक्शन कंट्रोल, एडजेस्टेबल सीट्स, इंजन इमोबिलाइजर, सेंट्रल माउंटेड फ्यूल टैंक, क्रैश सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रीयर कैमरा, EBD, एंटी थेफ्ट डिवाइस,स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक तथा हिल एसिस्ट आदि सुविधाएं दी गई हैं।
मात्र 3 लाख कीमत
ये गाड़ी वैसे तो अब कंपनी की ओर से बनती नहीं है पर इसकी बाजार की कीमत 8.73 लाख़ रुपए थी। और अब ये गाड़ी आपको कार देखो की साइट पर 3 लाख जैसी मामूली कीमत में मिलती है। ये एक सेकंड हैंड गाड़ी है जो 47,253 किलोमीटर चली है। इस गाड़ी को कार देखो की टीम ने पूरी तरह से चेक किया है और इसमें कोई प्राब्लम नहीं है। इसी आप उनकी साइट पर जा कर के खरीद सकते हैं।