Top 5 Cheapest Helicopters: प्राइवेट प्लेन (private plane) या हेलीकॉप्टर (helicopter) खरीदना काफी मुश्किल होता है। दरअसल हम जब भी किसी के पास प्राइवेट जेट (private jet) या हेलीकाप्टर देखते हैं तो हम ये अंदाजा लगा लेते हैं कि उसका स्टेटस काफी बड़ा होगा, वह एक अमीर व्यक्ति होगा तभी उसने एक प्राइवेट जेट या हेलीकॉप्टर खरीद सका है। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आप भी खुद के लिए एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर खरीद सकते हैं वह भी बेहद कम दामों पर
दरअसल आज के जमाने में हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल टूरिज्म (Tourism) को बढ़ाने के लिए भी किया जा रहा है. कई सारी ऐसी कंपनीयां है जो हेलीकॉप्टर को भाड़े पर भी देती है. अब आप किसी प्रोग्राम या शादी के लिए हेलीकॉप्टर भाड़े (Rent) पर बुक (Book) कर सकते हैं. अगर आप या सोच रहें है की हेलीकॉप्टर की कीमत कितनी होती होगी. तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से दुनिया के पांच सबसे सस्ते हेलीकॉप्टर के बारे में बताएंगे लास्ट वाले की कीमत जानकर आप भी चौंक जाएंगे.
यहां देखें 5 सबसे सस्ते हेलीकॉप्टर के दाम
फिनिक्स A600
आपको बता दें कि रोटर X फिनिक्स A600 हेलीकॉप्टर की कीमत की बात करें तो ये लगभग 90 लाख रुपये के करीब आता है. बता दें कि इस हेलीकॉप्टर में एक बार फुल फ्यूल करने के बाद ये करीब 170 मील तक की दुरी तय कर सकता है।
ब्रेंटली B-2
इस हेलीकॉप्टर की बात करें तो ये अबतक का सबसे सस्ता फैक्ट्री रेडी हेलीकॉप्टर है. इसकी कीमत लगभग 83 लाख रुपये बताई गई है. ये देखने में काफी छोटा और खुबसुरत लगता है। इस हेलीकॉप्टर की स्पिड की बात करें तो ये 140Km/h है. बता दें कि ये हेलीकॉप्टर एक बार में करीब 250 मील तक की दुरी तय कर सकता है।
हेलीसाइकिल
आपको बता दें की ये हेलीकॉप्टर दुनिया के सबसे छोटे हेलीकॉप्टर में शामिल है. दरअसल ये हेलीकॉप्टर सिंगल सिटर है, जिस कारण इसकी स्पिड काफी अच्छी है. इसकी स्पिड की बात करे तो ये 156 किलोमीटर/प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ता है. ये हेलीकॉप्टर एक बार में 140 मील की दुरी तय कर सकता है. इसकी कीमत की बात करें तो ये 56 लाख रुपये में आता है।
कम्पोजिट-FX XE 290
इस हेलीकॉप्टर की बात करें तो ये भी दुनिया के सबसे छोटे हेलीकॉप्टर में शामिल है. दरअसल ये हेलीकॉप्टर भी सिंगस सिटर के साथ आता है. इसकी कीमत 46 लाख रुपये है.
कम्पोजिट-FX XE
आपको बता दें कि ये हेलीकॉप्टर दुनिया का सबसे सस्ता हेलीकॉप्टर है. इसकी कीमत की बात करें तो ये सिर्फ 32 लाख रुपये में मिलता है. लेकिन आप इस हेलिकॉप्टर का फैक्ट्री फिटेड के लिए 48 लाख रुपये खर्च करने पड़ते है.