BAJAJ लॉन्च करने जा रही है, देश की पहली CNG बाईक, कीमत जान लगेगा झटका

Follow Us

Bajaj CNG Bike: बजाज ऑटो (Bajaj Auto) अपने और देश की पहली CNG बाइक (Bike) लॉन्च करने का प्रोग्राम बना रही है. दरअसल लॉन्च से पहले कंपनी अपने इस CNG मोटरसाइकिल की जमकर टेस्टिंग कर रही है. रिपोर्ट्स (Reports) में दावा किया जा रहा है कि CNG मोटरसाइकिल इसी साल जून तक लांच की जा सकती है. आपको बता दें कि टेस्टिंग के दौरान बाइक कई दफा कैमरा में कैद हो चुकी है, जिस कारण बजाज (Bajaj) कि इस बाइक के फीचर्स (Features) का भी काफी खुलासा होता जा रहा है. दरअसल टेस्टिंग के दौरान बजाज ऑटो की नई CNG बाइक के कई फोटो भी सामने आए हैं।

आपको बता दें कि बजाज ऑटो देश की पहली CNG बाइक बनाने वाली कंपनी बनने जा रही है. दरअसल साल 2010 में कारों में CNG किट का इस्तेमाल करना शुरू किया गया था. हालांकी की कुछ स्कूटर (Scooter) में CNG किट आफ्टर मार्केट भी लगवाए जा रहे थे, जिसे लेकर या उम्मीद लगाई जा रही है कि बजाज ऑटो की सीएनजी बाइक मार्केट में अपना दबदबा बना सकती है.

cng bike

जानें CNG बाईक (Bike) के बारें में

आपको बता दें कि बजाज ऑटो की इस CNG बाइक में आपको एक डेडीकेटेड स्विच भी दिया जा सकता है, जिसे दबाते ही या बाइक CNG से पेट्रोल और पेट्रोल से CNG में कन्वर्ट हो सकती है. तो वहीं इस बाइक में CNG किट बाइक के सीट के नीचे इंस्टॉल किया जाएगा. वही पेट्रोल टैंक अपने सामान्य स्थिति में रहेगा दरअसल बजाज की इस बाइक का यही फीचर और दमदार माइलेज इस बाइक को भारतीय बाजार में सबसे आगे कर सकता है।

जानें बाईक (Bike) के फिचर्स (Features) के बारें में

बजाज की CNG मोटरसाइकिल में आपको 17 इंच का व्हील और 80/100 ट्यूबलेस टायर मिलने को उम्मीद है. इस मोटरसाइकिल में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियल ड्रम ब्रेक दिया गया है। बाइक सस्पेंशन की बात करें तो इस बाइक में पीछे की और मोनोशॉक यूनिट तो वही फ्रंट में टेलिस्कोप फोर्क सस्पेंशन दिया गया है. यह बाइक ABS और नॉन ABS दोनों वेरिएंट में लॉन्च की जा सकती है. दरअसल इस बाइक में आपको गियर इंडिकेटर,  ABS इंडिकेटर और गियर गाइडेंस जैसे कई डिटेल देखने को मिलेगा. इस बाइक के कीमत की बात करें तो इसका एक्स शोरुम 80,000 रुपये तक रह सकती है.