आज कल का मौसम कैसा रहेगा: देश भर के कई इलाकों में इन दिनों हीटवेव जैसी परिस्थियां बन चुकी हैं। और इसके ठीक उलट पहाड़ी छेत्रों में बारिश के साथ साथ बर्फ पड़ रही है। मौसम विभाग ने ये बताया है कि आने वाले कुछ दिनों तक कर्नाटक, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में लू चलने वाली है। और इसके साथ आने वाले कुछ दिनों तक पश्चिमी हिमालय और उसके आस पास के इलाके में हल्की बारिश और बर्फबारी भी होने वाली है। मौसम पूर्वानुमान ने आगे ये बताया कि वो पश्चिमी विक्षोभ को मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय पछुआ हवाओं में एक गर्त के तौर पर देख सकते हैं और इस पश्चिमी विक्षोभ की धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है और लगभग 64 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 30 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में चलती हुई दिखाई दे रही है।
आज का मौसम/ कल का मौसम कैसा रहेगा?
और इसके साथ ही उत्तरी बांग्लादेश और उसके निकट के निचले इलाकों में एक चक्रवाती परिसंचरण भी बन गया है। इसके साथ ही साथ एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ रेखा उत्तरी बांग्लादेश पर उपरोक्त चक्रवाती परिसंचरण से असम की ओर जाते हुए दक्षिण-पूर्व अरुणाचल प्रदेश तक बनती हुई दिख रही है। और ये दक्षिणी तमिलनाडु से पूर्वी विदर्भ तक आंतरिक कर्नाटक के रास्ते से विदर्भ तक ट्रफ/हवा का विच्छेदन बरकरार है।
आज शाम का मौसम कैसा रहेगा?
और इसके साथ ही साथ 5 अप्रैल से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के द्वारा पश्चिमी हिमालय क्षेत्र पर असर पड़ने वाला है और इसी कारण से ये अचानक से मौसमी की परिस्थितियों में तब्दीली दिख रही है। और वहीं आपको बता दें कि दिल्ली में जहां बीती 4 अप्रैल को बादल मंडराए हुए थे तो वहीं आने वाली 5 अप्रैल को दिल्ली में बरसात के दर्शन लोगों को होने वाले है। आगे मौसम विभाग ने ये भी बताया है कि आने वाले पूरे हफ्ते में दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 से ले कर के 37 डिग्री सेल्सियस के मध्य बरकरार रहने वाला है और इस सब के ही साथ दिल्ली का न्यूनतम तापमान 17 से ले कर के 19 डिग्री सेल्सियस के मध्य बरकरार रहेगा।
कल का मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग ने आने वाले समय के मौसम के बारे में पूर्वानुमान लगाते हुए ये बताया है कि आने वाले 24 घंटों के समय काल में, पश्चिमी हिमालय इलाके में आने वाले 3 से ले कर के 4 दिनों तक हल्की फुल्की बरसात होती रहेगी और इसके साथ ही साथ बर्फबारी भी आ सकती है। और तो और आने वाले 4 से ले कर के 5 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत में छिटपुट बरसात होती रहेगी।
कल का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी?
बात की जाए कुछ अन्य राज्यों की तो केरल और दक्षिणी तमिलनाडु के कई इलाकों में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है। और तो और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में विभिन्न छेत्रों में भी हल्की फुल्की बरसात मुमकिन हो सकती है। और तो और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल के कई जगहों में लू की परिस्थिति भी आ सकती है। और ओडिशा के विभिन्न स्थानों में रात्रि का मौसम काफी गर्म रहने वाला है।