Time Capsule:अमेरिका (America) के दक्षिण कैरोलिना (South Carolina) के फॉरेस्ट एकर्स (Forest Acres) में एक रिचलैंड मॉल (Richland Mall) के मलबे के नीचे एक ऐतिहासिक कलाकृति बरामद हुई है. दरअसल माल के साइड पर काम कर रहे डिमोलिशन क्रू (Demolition crew) ने इसकी जानकारी दी क् ने बताया कि मलबे के नीचे से एक टाइम कैप्सूल बराबर की गई है.
आपको बता दें कि शहर के अधिकारियों (officials) ने टाइम कैप्सूल (Time capsule) मिलने की बात को पुष्टि की है. दरअसल अधिकारियों ने यें जानकारी दी है, कि इस कैप्सूल के शिलालेख पर इसे निकालने की तारीख 20 जनवरी 2033 लिखी गई है. वही अधिकारियों ने कैप्सूल की एक झलक को पेश कर बताया की संभावित रूप से साल 2000 के पॉप कल्चर आइटम, न्यूज़ क्लिपिंग उसके साथ ही व्यक्तिगत संदेश होने की संभावना है. दरअसल रिचलैंड मॉल ने इसे सितंबर 2023 में बंद कर दिया था. वहीं अब शहर के विकास के लिए और रास्ता बनाने के लिए इस मॉल को तोड़ा जा रहा है.
Fun little treasure from the Richland Mall demo. The time capsule is safe and will be buried in the new Forest Acres park behind the mall. #ForestAcres #OliverforTheAcres pic.twitter.com/rI5Enis7yM
— Stephen Oliver (@SOinForestAcres) March 21, 2024
दरअसल फ़ॉरेस्ट एकर्स सिटी काउंसिलमैन स्टीफन ओलिवर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके जानकारी दी है कि टाइम कैप्सूल को समय पूरा होने तक उसे एक नए पार्क में दोबारा दफना दिया जाएगा इसका मुख्य उद्देश्य होगा कि 21 सदी की शुरुआत की जानकारी की एक झलक लोगों तक पहुंचे तब तक या जमीन के अंदर ही दफन रहेगा.
आपको बता दें कि टाइम कैप्सूल मुख रूप से सूचनाओं से भरा एक कंटेनर होता है. जिसमें एक खास वक्त को दिखाया जाता है. ताकी आने वाले समय में पीढ़ियां इसकी खोज कर सके और बिते वक्त की जानकारी प्रदान कर सके. दरअसल कई बार लोग कुछ संदेश एक बोतल में बंद करके जमीन के अंदर दफना देते है.