IRCTC: भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ओर से कई तरह की आपको टिकट (Ticket) पर छुट दी जाती है. अगर आप एक छात्र है तो भारतीय रेलवे आपको टिकट पर छुट (Offer) देता है. इतना ही नही अगर आप दिव्यांग है तब भी भारतीय रेलवे किराए (Fare) पर भारी छुट प्रदान करता है. आपको बता दें कि कोविड-19 (Covid-19) से पहले सीनियर सिटीजन को भी रेलवे टिकट पर छुट दिया जाता था. हालांकी कोविड-19 के दौरान इसे बन्द कर दिया गया है.
हालांकी अभी भी कई ऐसे लोग है, जिन्हें भारतीय रेलवे किराए पर छुट देती है. आपको बता दें कि भारतीय रेलवे दिव्यांग, स्टूडेंट, चिकित्सा व्यवसायी, शहीदों की पत्नी, किसान और भारत सरकार के द्वारा पुरुस्कार प्राप्त किए लोगों को भारतीय रेलवे टिकट पर छुट देती है. फिलहाल भारतीय रेलवे स्टूडेंट, मरीज और दिव्यांग को छूट दे रही है. दरअसल भारतीय रेलवे ने अपने एक बयान में कहां है की फिलहाल वरिष्ट नागरीकों के किराए पर छूट को रोका गया है, जो अनिश्चित समय के लिए है। वही रेलवे ने ये साफ कर दिया है की आने वाले समय में इसे फिर से बहाल किया जा सकता है।
यहां देखें स्टूडेंट को किराए में छूट का नियम
आपको बता दें कि स्टूडेंट को केवल स्लीपर और 2एस क्लास के लिए दिया जाता है. लेकीन आपको इसके लिए रेलवे स्टेशन से ही टिकट लेना होगा. क्योंकी ई-टिकट के लिए ये छूट मान्य नहीं माना जाएगा हालांकी स्टूडेंट को रिफंड के रुप में उनके आईआरसीटीसी पर अगले दिन ही रिफंड मिल जाएगा
यहां देखें किसे कितना मिलता है छूट
आपको बता दे की घर और शिक्षा के तौर पर आने जाने वाले छात्रों को जनरल कैटेगरी, सेकेंड कैटेगरी और स्लीपर क्लास में आपको 50 फिसदी एमएसटी व 50 फिसदी क्यूएसटी की छुट दि जाती है. हालांकी Sc/St के लिए स्लीपर क्लास में 75% और एमएसटी और क्यूएसटी में 75% तक की छूट दी जाती है. आपको बता दें कि सरकारी छात्रों और ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल- स्टडी के लिए भारतीय रेलवे साल में एक बार 2nd क्लास में 75% तक की भारी छूट प्रदान करती है. हालांकी यूपीएससी और केंद्रीय कर्मचारी की परिक्षा तक पहुचने के लिए भारतीय रेल उस समय अभयार्थी को दुसरी क्लास में 50 फिसदी तक की छुट देती है.