TRAI का बड़ा फैसला! मोबाइल यूजर्स की बढ़ेगी परेशानी, इस दिन से लागु होने जा रहा ये नया नियम

Follow Us

Sim Card New Rules: मोबाइल सिम कार्ड (Sim Card) पर ट्राई (TRAI) ने बदले हैं नियम दरअसल टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (यानी TRAI) ने देश के सभी मोबाइल यूजर्स (Mobile Users)के लिए एक नई गाइडलाइन जारी की है. आपको बता दें कि ये नई गाइडलाइन मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी यानी (MNP) के लिए जारी की गई है। दरअसल इसकी जानकारी खुद ट्राई ने अपने एक्स (X) हैंडल पर साझा की है. इसके साथ ही ट्राई ने यह भी साफ कर दिया है कि या नया नियम कब से लागू किया जाएगा.

आपको बता दें कि ट्राई के इस नए नियम (Rule) के अनुसार सिम स्वैप (sim swap) साइबर फ्रॉड (Cyber Froud) और ऑनलाइन ठगी जैसे कई गतिविधियों पर लगाम लगाया जा सकता है. दरअसल ट्राई के इस नए नियम के अनुसार अगर आप अपना सिम को स्वैप कराते हैं यानी पुराने नंबर से नया सिम निकलते हैं या नई कंपनी का सिम निकलते हैं तो वह तुरंत पोर्ट करना अब काफी मुश्किल होगा. बता दें कि सिम स्वैप के लिए लगभग सात दिनों का समय लग सकता है आपको बता दें कि यह नया नियम एक जुलाई 2024 से लागू कर दिया जाएगा.

trai

जानें क्या होता है सिम स्वैप (Sim Swap)

दरअसल सिम स्वैप कि बात आसान शब्दों में कहें तो अगर आपने अपने सिम का स्वैप कराया या फिर आपने नया सिम कार्ड निकाला तो वो अब एक्टिवेट होने के लिए सात दिनों का वक्त लग सकता है. ट्राई के इस नई नियम के होने वाले फ्रॉड को लेकर जारी किया गया है

MNP की सुविधा कब से हुई शुरु

आपको बता दें की देश में सबसे पहली बार एमएनपी की शुरुआत साल 2009 में किया गया था दरअसल ग्राहकों को अपना नमबर बदले बिना एक कंपनी से दुसरे टेलीकॉम कंपनी में स्विच करना आसान होता है। दरअसल आप भी अपना नंबर किसी और नेटवर्क में स्विच करना चाहते है, तो आपको PORT लिखने के बाद स्पेस डालना होगा फिर आपको अपना फोन नंबर डाल कर 1900 पर मैसेज सेंड करना होता है.