Bajaj Pulsar ns400 : भारतीय (India) दिग्गज कंपनी (Company) बजाज (Bajaj) इन दिनों दो पहिया मार्केट (Two Wheeler Market) में अपनी एक अहम भूमिका निभा रही है। दरअसल कंपनी ने हर सेगमेंट में दो पहिया वाहन पेश किया है। आपको बता दें कि मौजूदा समय में बजाज कंपनी (Bajaj Company) भारतीय बाजार (Indian Market) में एक अच्छी पकड़ बनाए हुए हैं. हालांकी भारतीय बाजार में बजाज जल्दी ही अपनी नई बाईक Bajaj Pulsar Ns 400 को लॉन्च करने की योजना बना रही है.
बजाज के प्रबंधक द्वारा कहा गया कि Bajaj Pulsar Ns 400 इस साल मई 2024 तक लांच की जा सकती है हालांकि कब लांच होगी इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की गई है.
जानें कैसा है लुक (Bajaj Pulsar ns400 Look)
बजाज के इस नई Ns 400 के लुक की बात करे तो ये एक स्पोर्टी लुक में देखने को मिलेगी. लेकीन आपको बता दें कि इस बाईक में दमदार इंजन के कारण इसका फ्यूल टैंक की डिजाईन नई तरिके का होगा इस बाईक में आपको नई डिजाईनका हेड लाईट के साथ-साथ टेल लाईट भी बदला गया है। दरअसल इस Bajaj Pulsar Ns 400 में आपको डुअल चैनल एबीएस से लैस और दोनो पहिया में डिस्क ब्रेक सिस्टम दिया गया है।
जानें कितना दमदार होगा इंजन ( Bajaj Pulsar ns400 Engine)
बजाज कंपनी की नई पल्सर एनएस 400 के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 373.3 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा जिस कार्य इंजन 39.5 भाप तक का पावर जेनरेट करेगा और इस बाइक में आपको 35 म पिकअप टॉर्क देखने को मिलेगी दरअसल इस दोपहिया वाहन में आपको कंपनी ने सिक्स स्पीड गियरबॉक्स दिया है हालांकि यह उम्मीद लगाई जा रही है कि पल्सर एनएस की कीमत डोमिनार 400 से कम होगी बजाज पल्सर एनएस 400 लगभग₹200000 के आसपास शुरू होने का अनुमान लगाया जा रहा है आपको बता दे की 400 सीसी सेगमेंट में या सबसे सस्ती बाइक होने वाली है